ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में मनाया गया क्रिसमस त्योहार

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सबके दिलों में सबके लिए हो प्यार आने वाला दिन लाए खुशियों का त्योहार इस उम्मीद के साथ आओ भुलाकर सारे गम क्रिसमस का हम सब करें वेलकम ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल में किंडरगार्टन के साथ क्रिसमस समारोह का आनंद लिया गया। क्रिसमस, जीसस क्रिस्ट के जन्म की खुशी में सेलिब्रेट किया जाता है, जिन्हें भगवान का बेटा कहा जाता है।

 

हर वर्ष 25 दिसंबर को उनका जन्मदिन मनाया जाता है। किंडरगार्टन के नन्हे – मुन्ने बच्चे सेंटा की ड्रेस पहन कर आए थे और बहुत ही प्यारे लग रहे थे। बच्चों को पार्टी करवाई गई और बच्चों ने डांस का आनंद भी लिया। बाकी बच्चों ने अपनी ड्राइंग के द्वारा जीसस क्रिस्ट व क्रिसमस ट्री बनाकर इसमें अपना योगदान दिया। बच्चे इस त्योहार को लेकर बहुत ही खुश नजर आते हैं क्योंकि उन्हें इस त्योहार में तोहफे मिलते हैं।

ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कुलबीर सिंह ,प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास , प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने कहा कि त्योहार सबके जीवन में खुशियां लाते हैं। बच्चों को त्योहार के महत्व को समझाने के लिए स्कूल में इस तरह के आयोजन करवाए जाते हैं।

[covid-data]