Search
Close this search box.

भाषा की मर्यादा समझें सीएम, भाजपा में रहकर कांग्रेस के बेहतर कार्य कर रहे पूर्व विधायक अनिल धीमानःप्रेम कौशल

हमीरपुर/ विवेक शर्मा

सीएम जयराम ठाकुर के भोरंज दौरे को लेकर कांग्रेस नेताओं ने घेराबंदी शुरू कर दी है। सीएम जयराम ठाकुर ने भोरंज दौरे के दौरान कांग्रेस नेताओं को भाषा के मर्यादा की नसीहत दी थी। सीएम के दौरे के बाद अब प्रदेश कांग्रस प्रवक्ता ने भाषा की मर्यादा को लेकर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को घेरा है। इस सिलसिले में प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता प्रेम कौशल ने शुक्रवार को हमीरपुर में प्रेसवार्ता की।

प्रेम कौशल ने कहा कि विपक्ष के नेता जब जनता की आवाज बुलंद कर रहे है तो सीएम भोंकने जैसा अमर्यादित शब्दों का इस्तेमाल कर रहे है। सीएम ने भोरंज में आयोजित जनसभा में यह बयान दिया था कि सत्ता के लालच में कुछ लोग ऐसे भौंक और चिल्ला रहे हैं जिसकी कल्पना करना मुश्किल है। सीएम के इस बयान पर ही कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रेम कौशल ने जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने भोरंज विधानसभा क्षेत्र में घोषणाएं करके गए हैं उन्हें कब अमलीजामा पहनाया जाएगा। विधानसभा चुनावों के लिए मात्र 2 महीने का समय बचा है। लेकिन सीएम जयराम ठाकुर द्वारा भोरंज दौरे के दौरान करोड़ों रुपए की घोषणाएं की गई है । उन्हें किस प्रकार से अमलीजामा पहनाया जाएगा यह उनकी समझ से परे है । प्रदेश की जनता सीएम जयराम ठाकुर से जानना चाहती है की इन योजनाओं को इतने कम समय में कैसे लागू किया जाएगा । भाजपा सरकार ने भोरंज की जनता को गुमराह करने का काम किया है। कांग्रेस प्रेम कौशल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी भोरंज सीट पूरी तरह से हारेगी। लेकिन सीएम जयराम ठाकुर ने इस सीट को बचाने के लिए लोगों के सामने करोड़ों रुपए की घोषणाएं की हैं। जो कभी पूरी नहीं होंगी । उन्होंने कहा कि सीएम जयराम ठाकुर ने साढ़े 4 वर्षों में हमीरपुर जिला की अनदेखी की है।
वहीं भोरंज भाजपा के पूर्व विधायक अनिल धीमान के कांग्रेस में शामिल होने के सवाल के जवाब में प्रेम कौशल ने कहा कि अनिल धीमान भाजपा में रहकर भी कांग्रेस पार्टी के लिए बेहतरीन कार्य कर रहे हैं । दरअसल सीएम की भोरंज में आयोजित जनसभा में अनिल धीमान को निमंत्रण नहीं दिया गया था जिसके बाद से सोशल मीडिया पर धीमान को कांग्रेस में शामिल होने को कांग्रेस के लोगों द्वारा हवा दी जा रही है। एक तरह से सीएम के दौरे के बहाने कांग्रेस के लोग धीमान को खूब टोल कर रहे हैं।

[covid-data]