ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल, हमीरपुर में 28वीं राज्य स्तरीय एवं 17 वीं सब जूनियर 2023, दो दिवसीय कोर्फ बॉल प्रतियोगिता का आगाज़

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-   हिमाचल प्रदेश कोर्फ बॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश प्रजापति, हिमाचल प्रदेश कोर्फ बॉल एसोसिएशन की वरिष्ठ उपाध्यक्ष उषा ठाकुर, हिमाचल प्रदेश कोर बॉल एसोसिएशन के महासचिव एवं उपाध्यक्ष  वी. आर .सुमन , स्कूल प्रबंधक व कोर्फ बॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष कुलबीर सिंह, प्रतियोगिता की महासचिव सीए पूजा मिन्हास, महासचिव जिला हमीरपुर प्रवीण शर्मा, अन्य सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति, 9 जिलों के मार्गदर्शक शिक्षक व प्रतियोगिता प्रतिभागी सम्मिलित थे।

विभिन्न जिलों से प्रतिभागी इस प्रतियोगिता में भाग लेने आए और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

शुरुआत में सब जूनियर सेक्शन ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल और कल्लू के बीच में मुकाबला हुआ, जिसमें ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल हमीरपुर के 12 और कल्लू का 1 अंक था। दूसरा मैच स्पोर्ट्स क्लब दधोलऔर ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के बीच में था, जिसमें दधोल के 2 और ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल का 1 अंक था।

 

28वीं राज्य स्तरीय एवं 17वीं सब जूनियर कोर्फ बॉल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि सहायक पुलिस अधीक्षक हमीरपुर, रेनू शर्मा

सीनियर सेक्शन में पहला मैच मंडी वर्सेस शिमला था, जिसमें मंडी के 12 और शिमला के 2 अंक थे। दूसरा मैच हमीरपुर वर्सेस कल्लू का था, जिसमें कल्लू का 1 और हमीरपुर के 11 अंक थे। तीसरा मैच सोलन वर्सेस दधोल में था, जिसमें सोलन के 8 और दधोल के 3 अंक थेl

[covid-data]