
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल ,हमीरपुर में 28वीं राज्य स्तरीय एवं 17वीं सब जूनियर 2023, दो दिवसीय कोर्फ बॉल प्रतियोगिता के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सहायक नियंत्रक जल शक्ति विभाग, हमीरपुर क्षेत्र के राजेश धीमान जी,हिमाचल प्रदेश कोर्फ बॉल प्रतियोगिता के महासचिव एवं उपाध्यक्ष वी. आर .सुमन , स्कूल प्रबंधक व कोर्फ बॉल प्रतियोगिता के अध्यक्ष कुलबीर सिंह, प्रतियोगिता की महासचिव सीए पूजा मिन्हास, महासचिव जिला हमीरपुर प्रवीण शर्मा, अन्य सभी प्रतिष्ठित व्यक्ति, 9 जिलों के मार्गदर्शक शिक्षक व प्रतियोगिता प्रतिभागी सम्मिलित थे।
विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि राजेश धीमान जी ने अपने संबोधन में विजेता खिलाड़ियों के लिए अपनी हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की और कहा कि सभी बच्चों ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
सीनियर सेक्शन में पहला मैच सोलन वर्सेस मंडी का हुआ जिसमें मंडी विजेता रहा। दूसरा मैच हमीरपुर वर्सेस बिलासपुर का हुआ जिसमें हमीरपुर विजेता रहा। तीसरा मैच सोलन वर्सेस बिलासपुर का हुआ जिसमें सोलन विजेता रहा। फाइनल मैच मंडी वर्सेस हमीरपुर का हुआ जिसमें मंडी विजेता रही।
जूनियर सेक्शन में पहला मैच मंडी वर्सेस शिमला का हुआ जिसमें मंडी विजेता रहा। दूसरा मैच हमीरपुर वर्सेस दधोल का हुआ जिसमें हमीरपुर विजेता रहा। तीसरा मैच शिमला वर्सेस दधोल का हुआ जिसमें दधोल विजेता रहा। फाइनल मैच हमीरपुर वर्सिज मंडी का हुआ जिसमें मंडी विजेता रहा।