
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- कांगड़ा केंद्रीय सहकारी बैंक सीमित शाखा दोसड़का ने नाबार्ड के सहयोग से गांव बोहनी में बितीय साक्षरता शिविर लगाया गया ! जिसमे शाखा प्रबन्धक नीलम शर्मा व सहयोगी राज पाल सिंह ने लोगों को बितीय साक्षरता व बैंक की जमा व ऋण योजनाओं के बारे में बताया उन्होंने बताया के किसान क्रेडिट कार्ड प्रधानमंत्री जीवन सुरक्षा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना अटल पेंशन योजना महिला समृद्धि योजना एवम् अन्य ऋण योजना जमा योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की इस कार्यक्रम में प्रीतम चंद, राजीव शर्मा, देश राज, विनय कुमार, सरला देवी, मंजू देवी, जयचंद, अनिल कुमार, उपासना, संतोष कुमारी, मनीष कुमार, रंजना कुमारी, विवेक, सुषमा, प्रवीण सहित लगभग 80 लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया !