हमीरपुर/ विवेक शर्मा
राज्य निर्वाचन आयोग हिमाचल प्रदेश के निर्देशानुसार पंचायती राज संस्थाओं के उपचुनाव 10 अगस्त को आयोजित किए जा रहे हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत) एवं उपायुक्त देबश्वेता बनिक ने बताया कि उन ग्राम पंचायतों में जहां उपचुनाव होना है वहां पर 14 जुलाई से आचार संहिता लागू कर दी गई है। ये आचार संहिता निर्वाचन प्रकिया पूर्ण होने तक प्रवाभी रहेगी। उन्होंने बताया कि विकासखंड नादौन की ग्राम पंचायत भूपंल, विकासखंड हमीरपुर की ग्राम पंचायत धरोग, विकासखंड बिझड़ी के ग्राम पंचायत टिप्पर, घोड़ीधवीरी, दैण, गारली, विकासखंड बमसन के ग्राम पंचायत समीरपुर अम्मण, पंजोत, दरव्यार, गवारड़ृ,ू विकासखंड हमीरपुर के ग्राम पंचायत टिब्बी विकासखंड सुजानपुर के ग्राम पंचायत रंगड़ तथा विकासखंड भोरंज की ग्राम पंचायत धमरोल में उपचुनाव होगा।
उन्होंने बताया कि जिला हमीरपुर में पंचायती राज संस्थाओं में हुए रिक्त पदों को उप चुनाव द्वारा भरने हेतु कार्यक्रम की अधिसूचना जारी कर दी गई है उन्होंने बताया कि 25, 26 व 27 तारीख को प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र दायर किए जाएंगे, 28 जुलाई को प्रात: 10 बजे से कार्य पूर्ण होने तक नामांकन पत्रों की छंटनी की जाएगी, 30 जुलाई को प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक नामांकन पत्र वापस ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि 30 जुलाई को नाम वापस लेने का समय पूर्ण होने के तुरंत बाद निर्वाचन लडऩे वाले प्रत्याशियों को सूची व चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए जाएंगे । 25 जुलाई या इससे पूर्व मतदान केंद्रों की अधिसूचना जारी होगी । 10 अगस्त को प्रात: 8 बजे से सायं 4 बजे तक मतदान होगा । उन्होंने बताया कि मतदान पूर्ण होने के तुरंत बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी मतगणना पूर्ण होने के तुरंत बाद निर्वाचन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।