Search
Close this search box.

इंस्पायर मानक अवार्ड में राजकीय उच्च विद्यालय समीरपुर की छात्रा तन्वी का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन ।  

हमीरपुर/विवेकानंद :- भोरंज ब्लॉक के राजकीय उच्च विद्यालय समीरपुर की छात्रा तन्वी जो कि मतलाना गांव के परिवार की रहने बाली है। इसका चयन राज्य स्तरीय विज्ञान मॉडल स्पर्धा के लिए हुआ है। गाइड टीचर (विज्ञान स्नातक) राजीव कुमार के मार्गदर्शन में इस छात्रा ने एक ऑल इन वन उपकरण बनाया है

जो कि बहुत ही कम विद्युत खर्च पर ओवन, हीटर, और ब्लोअर तीनों का काम करता है।इस मॉडल को बनाने के पीछे विज्ञान अध्यापक के साथ विद्यालय के अन्य अध्यापकों सुरेश कुमार टीजीटी आर्ट्स ,राजकुमार कला अध्यापक,कुमारी सविता विज्ञान अध्यापिका, रंजना कुमारी टीजीटी आर्टस , कमलजीत कंप्यूटर अध्यापक एवं दो विद्यार्थीयों में सात्विक सिंह एवम् वंशिका का भी भरपूर सहयोग मिला।

प्रतिभागी की माता नीलम कुमारी और पिता सुरेंद्र कुमार ने भी तन्वी का मॉडल बनाने में सहयोग किया है । स्कूल के मुख्याध्यापक विक्रम गथानिया ने भी तन्वी की इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है।

[covid-data]