
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी हमीरपुर एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर द्वारा सामूहिक रूप से कांग्रेस पार्टी के 139 वें स्थापना दिवस को बड़ी धूमधाम से मनाया गया ।
यह स्थापना दिवस हमीरपुर विधानसभा चुनाव क्षेत्र की ग्राम पंचायत धरोग में मनाया गया।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी हमीरपुर के अध्यक्ष सुरेश पटियाल ने की । इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा श्रीमती अनीता वर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की। अनीता वर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि कांग्रेस पार्टी की स्थापना 26 दिसंबर 1885 में हुई थी ।
इसकी स्थापना में 72 लोगों द्वारा एक कमेटी गठित की गई थी। इसकी स्थापना में “ए ओ होयूम” जो की एक सेवानिवृत ब्रिटिश अधिकारी थे, दादाभाई नौरोजी और दिनशा वाचा ने अहम भूमिका निभाई थी। भारत की आजादी तक कांग्रेस सबसे बड़ी और प्रमुख भारतीय जन संस्था मानी जाती थी जिसका स्वतंत्रता आंदोलन में केंद्रीय और निर्णायक प्रभाव रहा है।
कांग्रेस पार्टी वह पार्टी है जिसने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में अपने डेढ़ करोड़ से अधिक सदस्यों और 7 करोड़ से अधिक प्रतिभागियों के साथ ब्रिटिश शासन के विरोध में एक प्रमुख भागीदार बना। आज कांग्रेस पार्टी अपने 138 साल पूरे कर के 139वें साल में प्रस्थान कर चुकी है यह कांग्रेस पार्टी से जुड़े हुए हर व्यक्ति के लिए एक गौरव का दिन है कि हम उसे पार्टी से जुड़े हुए हैं जिसका इस देश की आजादी, एकता एवं अखंडता से सीधा-सीधा नाता है।
उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार और प्रदेश भाजपा के नेताओं पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आए दिन भाजपा के नेता तथ्यहीन व्यानबाजी करते रहते हैं । आज केंद्र में भाजपा सरकार को लगभग 10 वर्ष पूरे होने वाले हैं ना तो उनका 2 करोड़ नौकरियां 1 वर्ष में पूरा करने का वायदा पूरा किया गया और ना ही हर एक नागरिक के खाते में 15–15 लाख रुपए आने का वादा निभाया गया । उन्होंने कहा कि भाजपा को प्रदेश सरकार के ऊपर छींटा कसी करने से पहले अपने गिरेबान में झांक कर देख लेना चाहिए। प्रदेश की कांग्रेस सरकार अच्छा कार्य कर रही है और 1 साल के छोटे से कार्यकाल में ही अपनी चुनाव के दौरान दी हुई गारंटीयों में से तीन गारंटीयों को पूरा कर चुकी है जिसमे की पहली और मुख्य गारंटी OPS देना था।
हिमाचल प्रदेश में अगर भरी बरसात के कारण आपदा ना आई होती तो इन गारंटीयों का आंकड़ा लगभग पूरा कर लिया गया होता। परंतु प्रदेश में आई आपदा के कारण हिमाचल प्रदेश में हुए 12000 करोड़ के नुकसान के कारण प्रदेश सरकार को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा और सीमित साधनों के चलते प्रदेश सरकार ने 4500 करोड़ रुपए की राहत राशि प्रदेश के आपदा प्रभावितों के लिए राहत राशि मुहैया करवाई। प्रदेश सरकार आने वाले समय में अपने द्वारा दी हुई हर गारंटी को पूरा करेगी।
इस कार्यक्रम के दौरान ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के महासचिव मनोहर लाल कानूनगो ,राजेश चौधरी, देवदास शहंशाह, पुरुषोत्तम कालिया, कैप्टन प्रकाश पटियाल, बलदेव कुमार , उत्तम चौधरी, रणवीर चौहान, सतीश ठाकुर ,अश्विनी एक्स बीडीसी जयचंद ,जयदेव ,पुष्पा, राजकुमारी ,रेखा ,मंजू , ग्राम पंचायत धरोग के प्रधान चंद्रशेखर शर्मा और सैकड़ो की तादाद में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।