Search
Close this search box.

गैस सिलेंडर बुक करवाना हुआ उपभोक्ताओं के लिए और भी आसान

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-   शाहिद सुरजीत  गैस एजेंसी के प्रबंध ने कहा कि मैं अपने एरिया के सभी उपभोक्तओं को सूचित करता हूं  की हमारी गैस की गाड़ी जिस दिन आपके एरिया (गांव) में आती है उस दिन सुबह ही उपभोक्ता अपने रजिस्टर मोबाइल से जो की आपकी गैस कॉपी के साथ गैस एजेंसी में रजिस्टर्ड है उस मोबाइल नम्बर से एक मोबाइल नम्बर 84549-55555 पर मिस्ड कॉल कर दे यह मिस्ड कॉल करने के बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक मैसेज आएगा जिसमे एक DAC CODE (यानि 4 अंक का नम्बर) आएगा

 

जिसको उपभोक्ता अपनी कॉपी पर जहां पर हमारा डिलीवरी मैन सिलेंडर देते वक्त एंट्री करता है वहां लिख देना है या अगर एजेंसी कार्यालय से उपभोक्ता को फोन आए तो उसको लिखवा दे ताकि उपभोक्ता को सिलेंडर भरवाने में कोई दिक्कत न हो ध्यान रहे की मिस्ड कॉल सिर्फ उसी दिन सुबह करनी है जिस दिन आपके गांव मैं सप्लाई की गाड़ी आती है ।
अगर किसी भी उपभोक्ता को अपना मोबाइल नम्बर बदलवाना चाहता है तो वह उपभोक्ता गैस एजेंसी के नंबरों पर कॉल करके अपना गैस का नम्बर व नया मोबाइल नम्बर बता कर अपना मोबाइल नम्बर चेंज करवा सकता है। यह सूचना आपको इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के निर्देशानुसार दी जा रही है ताकि उपभोक्ता को गैस सिलेंडर रिफिल करवाने मैं कोई दिक्कत
का सामना न करना पड़े क्योंकि बिना DAC नम्बर लिए हमारा डिलीवरी मैन सिलेंडर देने में असमर्थ होगा।
[covid-data]