हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाहु में हिमाचल प्रदेश साइंस, टेक्नोलॉजी एंड एनवायरमेंट परिषद के निर्देशानुसार जल संरक्षण व कचरा प्रबंधन पर कार्यशाला का आयोजन किया गया ।
इस कार्यशाला में उपस्थित बच्चों व स्टाफ सदस्यों को ऊर्जा संरक्षण विषय पर विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराई। इस पाठशाला में परिषद द्वारा उपलब्ध कराई गई धनराशि से स्कूल परिसर में सोक पिट भी बनवाया गया है।जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने विशेष तौर से इस कार्यक्रम में उपस्थित रह कर कार्यशाला का अवलोकन किया व विस्तारपूर्वक विज्ञान से संबंधित कार्यक्रमों की जानकारी दी।
इको क्लब प्रभारी अनिल भरवाल की देखरेख में क्लब सदस्यों ने वेस्ट प्लास्टिक मटेरियल से बनाए गए गमलों की प्रदर्शनी भी लगाई। सम्मानित स्कूल अध्यापकों में रामस्वरूप,मनजीत कुमार ,रवि कुमार , हंसराज , मीना कुमारी ने भी कार्यशाला में भाग लिया । इस कार्यशाला को सफल बनाने के लिए सभी उपस्थित बच्चों व अध्यापकों का प्रधानाचार्य रमेश ठाकुर ने धन्यवाद किया।