
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- राज राजेश्वरी कालेज आफ एजुकेशन भोटा में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कॉलेज कमेटी के चेयरमैन मनजीत सिंह जी रहे ।
कार्यक्रम का आगाज बी. एड की छात्राओं द्वारा पेश सरस्वती बंदना से हुआ। इस मौके पर छात्रों ने मनमोहक प्रस्तुतियां पेश कर समां बांध दिया।
नेहा तथा सहेलियों द्वारा पेश हिमाचली गीत “हिमाचल अपणा जानी ते भी प्यारा” को खूब सराहना मिली। मनीषा गौतम द्वारा पेश बिलासपुरी गीत “हाय मेरेया दिलडूआं” ने भी खूब वाह वाह बटोरी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने मिस तथा मिस्टर फैशर को पटके पहनाकर सम्मानित किया। उन्होने विजेताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्राचीन समय से ही आदमी के अन्दर कोई ना कोई हुनर होता है। छात्रों के अन्दर छुपी ऐसी प्रतिभा को निखारने के लिए ही कॉलेज ऐसे
आयोजन करता आ रहा है। उन्होने कहा कि पढ़ाई के साथ-2 प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए मंच प्रदान करना हमारे कॉलेज का उददेश्य रहा है। इस मौके पर छात्रों ने माडलिंग, नाटी, गिददा इत्यादि मनमोहक प्रस्तुतियां दीं।
इससे पहले प्राचार्य डा राज कुमार धीमान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और कार्यक्रम के आयोजन के लिए सबका धन्यवाद किया। इस अवसर पर राज राजेश्वरी प्रबन्धन कमेटी की अध्यक्ष अरविन्द्र कौर रानी, सचिव कुलबीर सिंह ठाकुर, कमेटी सदस्य इन्द्रेश कुमारी व संजना सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।