बाल विकास परियोजना नादौन के तत्वावधान में कमेटियों की संयुक्त बैठक का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   बाल विकास परियोजना नादौन के तत्वावधान में  उप मण्डल स्तर पर विभिन्न योजनाओं के अन्तर्गत गठित कमेटियों की संयुक्त बैठक का आयोजन उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) नादौन, कु0 अपराजिता चंदेल की अध्यक्षता में किया गया।

 

 

इस बैठक में सर्व प्रथम सदस्य सचिव एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन श्री संजय गर्ग ने उपस्थित सभी विभागों से आए अधिकारियों/प्रतिनिधियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उप मण्डल अधिकारी (नागरिक) नादौन ने बैठक में समिति को अवगत करवाया कि वर्तमान में नादौन खण्ड में 290 आंगनबाड़ी केन्द्रों के माध्यम से छः माह से छः वर्ष के 6260 बच्चों तथा 1372 गर्भवती व धात्री महिलाओं को पूरक पोषाहार के अन्तर्गत लाभान्वित किया जा रहा है।

 

इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अन्तर्गत बेटियों के स्वास्थ्य शिक्षा एवं उन्हें अपनी सुरक्षा के बारे में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जागरूक एवं सशक्त किया जा रहा है। वर्तमान में बेटियों के लिंगानुपात की दर 967 हो गई है। उन्होंने समिति को अवगत करवाया कि बेटी है अनमोल योजना के अन्तर्गत 799000 रूपये की राशि से 39 बेटियों के नाम एफ0डी0आर0 जारी करवाई गई तथा इसी योजना के अन्तर्गत 894850 रूपये 666 बेटियों को स्कॉलरशिप के रूप में प्रदान किए गए।

मदर टेरेसा असहाय मातृ सम्बल योजना के अन्तर्गत 250 माताओं के 440 बच्चों को मु0 1055041 रूपये की राशि व्यय की गई। इसके पश्चात बाल विकास परियोजना अधिकारी नादौन ने समिति को अवगत करवाया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत 23 पात्र लड़कियों के विवाह हेतु 1173000 रूपये की राशि व्यय की गई।

मुख्यमंत्री शगुन योजना के अन्तर्गत 58 लड़कियों के शुभ विवाह पर मु0 1798000 रूपये की राशि जारी की गई। मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना के अन्तर्गत 19 बच्चों को पढ़ाई के लिए सहायता राशि प्रदान की जा रही है।

[covid-data]