ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के बच्चों ने छठे वार्षिकोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों से बांधा समां

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-   ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल का छठा वार्षिकोत्सव शनिवार को मनाया गया। इसमें विद्यार्थियों ने गीत ,नृत्य, नाटी ,भांगड़ा -गिद्दा, स्केटिंग,नाटिका समेत अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बेहतरीन प्रस्तुतियां देकर सामाजिक मुद्दों के प्रति जागरूक किया और कहा कि विद्यालय का वार्षिकोत्सव का उद्देश्य मनोरंजन ही नहीं बल्कि छात्र-छात्राओं की रुचियों और प्रगति का लेखा – जोखा जानना होता है।

 

इस आयोजन से सभी विद्यार्थियों को नए उत्साह और प्रेरणा की अनुभूति होती है।समारोह में विभिन्न क्षेत्रों के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि पुलिस उपाधीक्षक, हमीरपुर के डीएसपी रोहिन डोगरा , गैस्ट ऑफ़ ऑनर सोनिया मिन्हास, स्कूल प्रबंधक कुलबीर सिंह,प्रिंसिपल डायरेक्टर सीए पूजा मिन्हास, प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर किया।
मुख्य अतिथि ने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि बच्चों का अच्छा नागरिक बनाने में माता-पिता के बाद शिक्षण संस्थानों अहम योगदान होता है। प्रधानाचार्या निवेदिता शर्मा ने की वार्षिक गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हम अपनी तरफ से बच्चों को बेहतरीन शिक्षा देने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।
विद्यार्थियों के विकास के लिए हर वर्ष स्कूल में ऐसी गतिविधियां करवाई जाती हैं जिनसे सर्वांगीण विकास हो सके। इसके लिए स्कूल में खेल प्रतियोगिताएं ,सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आदि करवाए जाते हैं।
प्रधानाचार्य द्वारा धन्यवाद ज्ञापन देने वार्षिक समारोह में उपस्थित सभी लोगों का हार्दिक अभिनंदन करने के साथ ही दिन का कार्यक्रम समाप्त हो गया।
[covid-data]