
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रो. बिक्रम राणा को केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर की अनुशंसा पर भारतीय टैलीकॉम मंत्रालय द्वारा हमीरपुर जिला से टैलीफोन एडवाइजरी कमेटी का सदस्य मनोनीत किया गया है। प्रो. बिक्रम राणा ने अपनी नियुक्ति पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है उसको
बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय दूरसंचार
विभाग आई.टी. के क्षेत्र में हमीरपुर और हिमाचल में बेहतर कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि इसमें जो भी कमियां होंगी और उपभोक्ताओं को जो समस्याएं आ रही हैं उन्हें भी दूर करवाने का प्रयास किया जाएगा।
प्रो. बिक्रम राणा को टैलीफोन एडवाइजरी कमेटी का सदस्य मनोनीत किए जाने पर प्रदेश भाजपा के सदस्य विजय बहल, जिला परिषद अध्यक्ष बबली, इंस्पैक्टर प्यार चंद, अनिल कौशल, जगन कटोच सहित अन्य ने बधाई दी है तथा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का भी आभार जताया है।