डी.ए.वी.पब्लिक हमीरपुर में दो दिवसीय क्ष्मता संवर्धन कार्यशाला का शुभारंभ। 

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-   डी.ए.वी .पब्लिक स्कूल हमीरपुर में एच.पी. जोन – डी की दो दिवसीय क्ष्मता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन डी.ए. वी. सी.ए.ई. के तत्वाधान मे डाॅ वी. के . यादव जी के दिशा निर्देशों के अंतर्गत प्रधानाचार्य विश्वास शर्मा की देख रेख मे हो रहा है।
5 जनवरी , 2024 को कार्यशाला का उद्घाटन मेजबान स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विश्वास शर्मा व ऑवजर्वर श्री सुरेश शर्मा, प्रधानाचार्य डी.ए.वी. कांगू और ऑवजर्वर श्री सुनील कुमार प्रधानाचार्य डी.ए . वी. लजियानी की उपस्थिति में किया गया ।
 डीएवी हमीरपुर में चल रही कार्यशाला में नौ डीएवी स्कूलों के लगभग 200 शिक्षक भाग ले रहे हैं। कार्यशालाओं का संचालन अंग्रेजी, हिंदी, सामाजिक विज्ञान, गणित, विज्ञान जैसे विभिन्न विषयों में मास्टर ट्रेनर के रूप में प्रशिक्षित शिक्षकों द्वारा किया जा रहा है।
कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम के पहले दिन में शुक्रवार को अलग-अलग मेथोडोलॉजी पर चर्चा हुई। तीन ग्रुपों में चल रही कार्यशाला के पहले ग्रुप में प्राइमरी क्लास, दूसरे में 3 से 8वीं क्लास और तीसरे ग्रुप में 8वीं से 10वीं क्लास तक पढ़ानेवाले अध्यापक शामिल हैं। विभिन्न डीएवी स्कूलों के विभिन्न विषयों के अध्यापकों ने अपने-अपने विषय के एक्सपर्ट के साथ संवाद किया।
प्रधानाचार्य श्री विश्वास शर्मा ने कहा कि इस तरह के प्रोग्राम केवल विद्यार्थियों के लिए ही नहीं शिक्षकों के लिए भी बेहद जरूरी है क्योंकि उन्हें भी एक्सपर्ट से रूबरू होकर नई नई तकनीकों व जानकारियां हासिल करने का अवसर मिलता है। जो उनकी शिक्षण प्रणाली को और बेहतर से बेहतर बनाने के लिए कारगर साबित होते हैं। उन्होंने कहा की ये सत्र शिक्षकों को एक मंच प्रदान करते हैं ताकि वे बेहतर सीख सकें और बेहतर प्रदर्शन कर सकें इसी उद्देश्य को मुख्य रखते हुए ही यह प्रोग्राम करवाए जा रहे हैं ताकि शिक्षकों को विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए नई तकनीक की जानकारी हासिल हो जिनकी मदद से वे विद्यार्थियों की रुचि के अनुसार उन्हें ज्ञान देकर शिक्षित करें। भविष्य में भी ऐसे प्रोग्राम जारी रहेंगे जिनका फायदा शिक्षकों के जरिए विद्यार्थियों को ही मिलेगा।
[covid-data]