Search
Close this search box.

नशा माफिया के खिलाफ डी सी के माध्यम से मुख्यमंत्री को सोपा ज्ञापन : अ. भा. वि. प

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई द्वारा नशा माफिया के खिलाफ डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन दिया। जिला हमीरपुर में नशा माफिया सक्रिय रूप से युवा पीढ़ी को नशे का शिकार बनती जा रही है। हमीरपुर जिले में नशे के अपराध बढ़ते जा रहे हैं।

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नशा माफिया के खिलाफ आज डीसी के माध्यम से मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन सोपा। इकाई उपाध्यक्ष अनिकेत ने कहा कि हमीरपुर जिले में लगातार नशे के अपराध बढ़ते जा रहे हैं । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश सरकार आग्रह करती है कि जल्द से जल्द नशा माफिया के खिलाफ कमेटी गठित की जाए। साथ उन्होंने कहा कि हम देखते हैं कि हमीरपुर जिले में चिल्ड्रन पार्क में बहुत से युवा नशा करते हैं।

 

आज हम हमीरपुर जिला की बात करें तो बहुत से ऐसे स्थान हो गए हैं जहां पर लड़के लड़कियां नशा करते हैं। लड़कियां भी नशे में घिरती जा रही है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मांग करती है।

 

 

कि जल्द से जल्द नशा माफिया के खिलाफ टीम गठित की जाएऔर चिल्ड्रन पार्क में पुलिस कर्मचारियों की तैनाती की जाए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हमीरपुर इकाई प्रदेश सरकार से मांग करती है कि जल्द से जल्द नशा माफिया के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाए अन्यथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद आंदोलनात्मक रूप धारण कर लेगी ।

 

[covid-data]