Search
Close this search box.

एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम अनुराग ठाकुर की स्कूली बच्चों के लिए अच्छी पहल : देशराज शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   भारतीय जनता पार्टी जिला हमीरपुर के अध्यक्ष देशराज शर्मा ने पत्रकारों से रूबरू होते हुए कहा कि जो बच्चे सरकारी स्कूलों में पढ़ते हैं मां-बाप को समय नहीं लग पाता‌। संसदीय क्षेत्र के सांसद एवं केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पहल करते हुए एक से श्रेष्ठ स्कूलों को पंचायत स्तर पर शुरू किया है जहां टीचर को नियुक्त करके बच्चों को स्कूल के बाद किताबी ज्ञान दिया जा रहा है।

 

कहा कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ 6 जनवरी को इन बच्चों के साथ संवाद करेंगे व उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। जिला अध्यक्ष का कहना है कि सांसद अनुराग ठाकुर ने युवा वर्ग से लेकर महिलाओं को बहुत सी योजनाएं शुरू की हैं। इनमें सांसद मोबाइल स्वास्थ्य योजना जिसमें 40 टेस्ट निःशुल्क किए जाते हैं। खेल महाकुंभ जिसका दो दिन पहले ही समापन हुआ और अब भाग तीन हमीरपुर में शुरू होगा। मेधावी बच्चों को भारत दर्शन पर भेजा जा रहा है।

 

अनुराग ठाकुर ने अब संस्कृति को बचाने के लिए जिला की पहचान देश और विदेश तक ले जाने के लिए यहां की खानपान और लोक संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं के मध्य प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जाएगी। 20 सेंटरों पर 40 टीम में जीतकर जिला स्तर पर पहुंचेंगे और उन्हें संसद की ओर से सम्मानित भी किया। जाएगा। देशराज शर्मा का कहना है कि 22 जनवरी को 500 वर्षों के बाद राम अपने स्थान पर गिरा देंगे अयोध्या में मंदिर बनाया गया है।

 

पार्टी हिंदू संगठनों के साथ घर-घर जाकर इसका निमंत्रण दे रही है। उन्होंने लोगों का आह्वान किया है कि वह इस दिन धार्मिक कार्यक्रम हर घर में आयोजित करें और 22 जनवरी को कम से कम पांच पांच दीपक मंदिरों में जरूर जलाएं। पार्टी की ओर से जो कार्यक्रम तय किए गए हैं उसके तहत अलग-अलग मोर्चा के कार्यक्रम भी शामिल है। प्रदेश सरकार ने राज्य को ठगा है महिलाएं आप पूछ रही हैं कि उन्हें हर महीने 1500 रूपए देने का वायदा कहा गया।

 

इसके अलावा दूध खरीदने गोबर खरीदने को भी पूरा नहीं किया गया सरकार बनने से पहले वायदा किया गया था कि भगवान मूल्य फसलों का स्वयं निर्धारित करेंगे लेकिन वह भी योजना पूरी नहीं हो पाई।

हमीरपुर मेडिकल कॉलेज में महिलाओं को रेफर किया जा रहा है बीते दिनों नॉर्मल डिलीवरी ऊना में हो गई उसे चंडीगढ़ के लिए रेफर किया गया था। इन सबका जबाव आगामी लोकसभा चुनाव में जनता कांग्रेस पार्टी को देने जा रही है। इस अवसर पर राकेश ठाकुर, अजय रिंटू, विकास शर्मा, गजन राम भी मौजूद थे।

[covid-data]