
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- लक्ष्मी मॉडल पब्लिक स्कूल भोटी में हर वर्ष की भांति धूमधाम से मनाया गया वार्षिक परितोषित वितरण समारोह। इस समारोह के मुख्य अतिथि स्थानीय विधायक सुरेश कुमार थे स्कूल के प्रबंधक अध्यापक वर्ग व बच्चों ने मुख्य अतिथि का जोरदार स्वागत किया।
स्कूल के प्रबंधक के. एस. चौहान ने मुख्य अतिथि के सामने स्कूल की उपलब्धियां बताई।
इस समारोह में बच्चों के माता-पिता भी उपस्थित रहे तथा उन्होंने बच्चों के द्वारा की गये रंगारंग प्रोग्राम का भी आनंद लिया। बच्चों ने भी अनेक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें लोक संगीत नृत्य आदि कार्यक्रम शामिल थे। बच्चों ने भी कार्यक्रम का खूब आनंद लिया। इस दौरान स्कूल की तरफ से बच्चों में मिठाइयां भी बांटी गई।
मुख्य प्रबंधक के. एस. चौहान ने कार्यक्रम में आने के लिए वह कार्यक्रम की शोभा को बढ़ाने के लिए मुख्य अतिथि सुरेश कुमार का तहे दिल से धन्यवाद किया।
के. एस. चौहान ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अध्यापकों, बच्चों व उनके माता-पिता का भी धन्यवाद किया