हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्र एवं प्रदेश सरकार के विज्ञान एवं तकनीकी मंत्रालय द्वारा शुरू की गई इंस्पायर अवार्ड मानक प्रतियोगिता का आयोजन एससीईआरटी सोलन में किया गया। इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रदेश के 47 बच्चों ने मॉडल के माध्यम से विज्ञान एवं तकनीक के प्रति अपनी रुचि को दिखाया।
जिला हमीरपुर के राजकीय माध्यमिक पाठशाला बाहल ठाकरू के छात्र अंश कौंडल द्वारा बनाया गया विज्ञान मॉडल जिसका शीर्षक स्टूडेंट फ्रेंडली टैप है जिसे राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता के लिए चयनित किया गया है। यह मॉडल स्कूलों में बनी पानी की टंकी से व्यर्थ बहने वाले पानी को रोकने में काफी कारगर है।
जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम ने बताया कि उपस्थित जयूरी सदस्यों में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के भौतिकी विभाग के प्रोफेसर डॉ महावीर सिंह ,नेशनल इन्नोवेटिव फाउंडेशन देहरादून से डॉक्टर दीप्ति और गरिमा ने इस चयनित मॉडल में सुधार करने के सुझाव दिए हैं ।
शीघ्र ही इस बारे कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। उपनिदेशक उच्च शिक्षा विभाग अनिल कौशल व उपनिदेशक प्रारंभिक अशोक कुमार ने चयनित बच्चे व इसके गाईड अध्यापक व अभिभावकों को बधाई व राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी है।