हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग ठाकुर के प्रयासों से हिमाचल और उनके संसदीय क्षेत्र को विशेष पहचान मिल रही है उनके प्रयासों से देश के उपराष्ट्रपति का हमीरपुर आगमन हुआ जो अपने आप में पूरे प्रदेश को गोरवन्तित करने वाली बात है।
उपराष्ट्रपति का हमीरपुर आना अपने आप में बड़ी बात, सुजानपुर भाजपा मण्डल
यह बात सुजानपुर भाजपा मंडल के अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा पूर्व में सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा के प्रत्याशी रहे रणजीत राणा ने रविवार को मीडिया से रूबरू होते हुए कही उन्होंने कहा कि शनिवार को देश के उपराष्ट्रपति और उनकी धर्म पत्नी का हमीरपुर जिला मुख्यालय में आगमन हुआ केंद्रीय मंत्री द्वारा चलाए गए एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम में वह बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
उन्हें हमीरपुर लाने का सारा श्रेय हमारे सांसद अनुराग ठाकुर को जाता है जिस तरह से उन्होंने हमीरपुर में आकर पूरे प्रदेश के प्रति यहां के लोगों के प्रति अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं उससे पूरे प्रदेश का मान सम्मान पूरे भारत देश में बढ़ गया है उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने आप में प्रदेश को चमकाने वाले काम कर रहे हैं।
हमें गर्व है कि हम उनके संसदीय क्षेत्र से आते हैं आज उनके द्वारा चलाई गई तमाम योजनाएं पूरे भारत देश में लागू हो रही हैं सांसद खेल महाकुंभ सांसद मोबाइल स्वास्थ्य सेवा सांसद एक से श्रेष्ठ विद्यालय सांसद ब्यूटी वैलनेस सेंटर तमाम ऐसे कार्य है।
जो उन्होंने धरातल पर किए हैं जिसका सीधा लाभ उस वर्ग को मिल रहा है जो तमाम ऐसी योजनाओं का लाभ लेने के लिए दूसरे लोगों पर निर्भर रहते थे अनुराग ठाकुर ने जो भी योजना चलाई हैं पूरी तरह निशुल्क हैं अपने संसदीय क्षेत्र को विकसित करने में उनका अहम योगदान रहा है सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत दाडला को उन्होंने गोद ले रखा है ।
उन्हीं के प्रयास थे कि देश के उपराष्ट्रपति की धर्मपत्नी यहां आई उनकी पंचायत का दौरा किया यहां बनाए गए यदि शिव धाम का दीदार किया और अपने विचार लोगों के साथ साझा किया इस पंचायत को केंद्रीय मंत्री द्वारा विकसित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई है इसी पंचायत से लोग विदेश में जाएं विदेश से आए भारत के किसी भी राज्य में जाएं इसके लिए वह यहां पर हेलीपैड बनवा रहे हैं जिसका कार्य युद्ध स्तर पर चला है।
आने वाले दिनों में उसका कार्य पूरा होगा और यह जनता को समर्पित होगा केंद्रीय मंत्री के प्रयासों से सुजानपुर में जल्द ही पैराग्लाइडिंग शुरू होने वाली है पैराग्लाइडिंग साइट को डेवलप किया जा रहा है जिसका भी आने वाले दिनों में विधिवत लोकार्पण होगा उन्होंने कहा कि एक से श्रेष्ठ कार्यक्रम के अंतर्गत उन बच्चों को शिक्षा दी जा रही है जो किसी कारणवश शिक्षा प्राप्त करने में पीछे हैं उनके पढ़ने की तमाम जिम्मेदारी पाठन सामग्री की तमाम जिम्मेदारी पालन पोषण की तमाम जिम्मेवारी केंद्रीय मंत्री ने ले रखी है ।
बेहतरीन शिक्षा उन्हें मिले उन्हें पढ़ाने के लिए बेहतरीन अध्यापक उपलब्ध हो जमाने के साथ वह आगे बढ़े टैबलेट के माध्यम से पढ़ाई करवाये तमाम चीज उन्हें निशुल्क उपलब्ध करवाई जा रही हैं देश के उपराष्ट्रपति हमीरपुर आए उनकी धर्मपत्नी सुजानपुर आई इसके लिए सुजानपुर भाजपा परिवार उनका तह दिल से आभार व्यक्त करता है और विशेष रूप से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को भी साधु बाद देता है कि उन्ही के प्रयासों से तमाम चीजे फलीभूत हुई हैं।