अवनी सानवी विद्यामंदिर हमीरपुर ने दी 21000 रुपये की दी स्कॉलरशिप।

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-   अवनी सानवी विद्यामंदिर हमीरपुर के द्वारा करवाई गई एएस ई टी स्कॉलरशिप परीक्षा 2023 में गुरुकुल पब्लिक स्कूल बडू हमीरपुर हिमाचल प्रदेश की छात्रा ने प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया , स्कूल के निदेशक एवं प्रधानाचार्य हाकम सिंह वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की अवनी सानवी विद्यामंदिर हमीरपुर के द्वारा प्रदेश स्तर पर निशुल्क स्कॉलरशिप परीक्षा करवाई गई थी।

 

जिसमें गुरुकुल पब्लिक स्कूल बडू हमीरपुर के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं उनके स्कूल की छात्रा ऋद्धिम शर्मा सुपुत्री गणेश शर्मा तहसील ज्वाली जिला कांगड़ा ने 11वीं कक्षा विज्ञान संकाय में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया जिसके लिए अवनी सानवी विद्यामंदिर हमीरपुर संस्थान द्वारा रिदम शर्मा को नगद 21हजार रुपये की राशि , मेरिट सर्टिफिकेट, मेडल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस मौके पर अवनी सानवी विद्यामंदिर हमीरपुर ब्रांच के प्रबंधक अरविंद सिंह राणा ने बताया कि यह परीक्षा हर साल संस्थान द्वारा आयोजित की जाती है जिसमें प्रदेश भर के बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं और यह बहुत गर्व की बात है की रिद्धिम शर्मा ने इस परीक्षा में प्रदेश भर में दूसरा स्थान हासिल किया मैं इसके लिए रिदम, उसके माता-पिता एवं स्कूल के प्रधानाचार्य को शुभकामनाएं देता हूं साथ में उन्होंने बताया कि इस स्कॉलरशिप एग्जाम से बहुत से बच्चों को लाभ हुआ है एवम वर्तमान में बहुत से बच्चों को निशुल्क शिक्षा दी जा रही है।

 

एवम बहुत से बच्चों को बहुत कम फीस के ऊपर नीट / आई आई टी-जे ई ई / एनडीए आदि परीक्षाओं की तैयारी करवाई जा रही है जो भी बच्चे आगामी इन परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं वह मुख्य प्रबंधक बलविंदर जीत डोगरा 9418071629 से संपर्क करके अपना पंजीकरण करवा सकते हैं । अवनी सानवी विद्यामंदिर प्रदेश भर में 20 सालों से अधिक समय अपनी सेवाएं दे रहा है जिसकी मुख्य ब्रांच संजौली शिमला में है ।

[covid-data]