Search
Close this search box.

अनुराग ठाकुर के कार्य जग जाहिर आपने बड़सर का तीन बार विधायक होने के नाते इलाके के लिए क्या किया यह बताएं: विनोद ठाकुर

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-   के लोकप्रिय सांसद वर्तमान में भारत सरकार में केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किए गए विकास कार्य जग जाहिर हैं अपने संसदीय क्षेत्र के साथ-साथ पूरे प्रदेश के लिए बेहतरीन कार्य वह लगातार कर रहे हैं लेकिन आप बड़सर विधानसभा क्षेत्र के तीन बार के विधायक हैं आपने विधायक निधि वह भी बिना सर पैर खर्च करने के अलावा अपने क्षेत्र में क्या कार्य किया है उसका हिसाब जग जाहिर करेl
 यह बात पूर्व विधायक बलदेव शर्मा व ज़िला सचिव विनोद ठाकुर ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कही है उन्होंने बड़सर के विधायक के ऊपर तीखा हमला बोलते हुए कहा है कि अनुराग ठाकुर क्या कुछ कर रहे हैं उनके द्वारा क्या किया जा रहा है और उन्होंने अब तक क्या किया है उनकी सांसद निधि कहां पर खर्च हुई है इसकी जानकारी वह आरटीआई के माध्यम से कभी भी प्राप्त कर सकते हैं लेकिन उन्होंने आंखों के ऊपर जो कांग्रेस रूपी गलत चश्मा लगाया हुआ है।
 उससे उन्हें केंद्रीय मंत्री द्वारा किए गए कार्य दिखाई नहीं देंगे उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री द्वारा अपने संसदीय क्षेत्र में अब तक हजारों करोड रुपए के कार्य करवाए गए हैं बात शिक्षा की हो स्वास्थ्य की हो सड़कों का जाल बिछाने की हो या प्रदेश की खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचने की हो हर पायदान पर उन्होंने बेहतरीन काम करके हिमाचल का नाम पूरे भारत देश में रोशन किया है
अपने संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों में उन्होंने ऊना में बल्क ड्रग पार्क पीजीआई सैटलाइट सेंटर ट्रिपल आईआईटी बिलासपुर एम्स हाइड्रोजन इंजीनियरिंग कॉलेज और बिलासपुर में ही एम्समेडिकल कॉलेज और वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर हमीरपुर में मेडिकल कॉलेज नेशनल हाईवे देहरा को सेंट्रल यूनिवर्सिटी हमीरपुर टेक्निकल युनिवर्सिटी लगभग 200 करोड़ में तैयार हो रहा है।
 स्पोटर्स ऑफ़ इंडिया (साई) एकेडमी हमीरपुर पासपोर्ट ऑफिस नादौन टौनीदेवी धर्मपुर को केंद्रीय विद्यालय नेशनल हाईवे की मंजूरी दिलवाने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र में केंद्रीय रिजर्व फंड के अंतर्गत सड़कों का जाल बिछाना तमाम उनके द्वारा कार्य किए गए हैं उन्होंने कहा कि आज अगर देश की सबसे बेहतरीन ट्रेन बंदे भारत कहीं से चली है तो वह उनके संसदीय क्षेत्र से ही चली है इसलिए केंद्रीय मंत्री के ऊपर किसी भी तरह की बात करने से पहले अपने ज्ञान को बढ़ाना विधायक जरूरी समझे ताकि अब हंसी के पात्र न बने।
बलदेव शर्मा ने विधायक लखनपाल पर तंज कसते हुए कहा कि मजबूरी में उन्हें प्रदेश सरकार और इस सरकार के मुख्यमंत्री का गुणगान करना पड़ रहा है जबकि सच्चाई क्या है यह पूरे प्रदेश को पता है मुख्यमंत्री द्वारा एक भी घोषणा आज तक पूरी नहीं हुई है और अब तक उन्होंने जो भी उद्घाटन किए हैं वह पूर्व की भाजपा सरकार के द्वारा किए गए कार्य हैं।
[covid-data]