Search
Close this search box.

कांग्रेस के कुछ विधायक केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर पर बिना तथ्यों के कर रहे आधारहीन बयानबाजी : ऊषा बिरला

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-   भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेत्री ऊषा बिरला ने मंगलवार को यहां जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि कांग्रेस के कुछ विधायक अपनी सरकार की नाकामियों को छुपाने के लिए आधारहीन बयानबाजी कर मीडिया में बने रहने के लिए बिना तथ्यों के ही राजनीति चमकाने में लगे हैं।
 उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर जिन्होंने हमीरपुर ही नहीं बल्कि पूरे संसदीय क्षेत्र में एक नहीं, अनगिनत विकास कार्य एक समान करवाए हैं। इसमें बिलासपुर में एम्स हो, इंजीनियरिंग हाइड्रो कॉलेज हो, बिलासपुर भानुपली रेलवे लाइन हो, पीजीआई सैटलाइट सेंटर हो, ऊना में ड्रग बल्क पार्क हो, हमीरपुर का मेडिकल कॉलेज, धर्मशाला से शिमला फोरलेन से लेकर अन्य अनगिनत विकास कार्य करवाए हैं।
ऊषा बिरला ने कहा कि अनुराग ठाकुर के संसदीय क्षेत्र में 17 विधानसभा वह तीन जिले आते हैं जिसमें उन्होंने पूर्ण रूप से एक समान विकास करवाया है और अपने संसदीय क्षेत्र में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के रहते कई विकासात्मक प्रोजेक्ट्स को अमलीजामा पहनाया है। इसके अतिरिक्त यह प्रयास निरंतर अपने संसदीय क्षेत्र के लिए किए हैं कि इसको और कैसे बेहतर बनाया जा सके। इसके अलावा केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने प्रयासों से अभी 2 दिन पहले ही ‘एक से श्रेष्ठ’ कार्यक्रम जिसका 500वां केंद्र हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में खोला गया जिसकी इनॉग्रेशन खुद भारत के उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ जी ने किया।
उन्होंने तो यहां तक कहा कि बाकी सांसदों को भी अनुराग मॉडल अपनाना चाहिए। इसके साथ ही सांसद खेल महाकुंभ जिसकी प्रशंसा खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की है, गांव और पंचायत के प्रतिभाओं को सांसद खेल महाकुंभ ने एक ऐसा प्लेटफॉर्म दिया है कि बच्चे अब खेलों के जरिए भारत और हिमाचल में काफी नाम रोशन कर रहे हैं। उन बच्चों को खेल के माध्यम से जोड़ना भी बहुत अच्छी पहल है।
इससे बच्चे नशे से भी दूर रहेंगे और शारीरिक स्वास्थ्य भी उनका बना रहेगा। तीसरा सांसद स्वास्थ्य मोबाइल सेवा जिसे अब तक लाखों लोग इसका लाभ उठा चुके हैं, अनुराग जी ने अपने संसदीय क्षेत्र में फ्री नेत्र जांच और चश्मे देकर उन लोगों को रोशनी दिखाई है जो बेचारे हॉस्पिटल ना पहुंच पाने के कारण अंधेरे में थे।
अनुराग ठाकुर केवल हमीरपुर में ही नहीं, हिमाचल ही नहीं, बल्कि भारत के ऐसे युवा नेता हैं जिनकी डिमांड पूरे प्रदेशों में रहती है। बिरला ने कहा कि यदि कांग्रेस नेता केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी करना बंद नहीं करेंगे, तो भाजपा भी चुप नहीं बैठेगी और हर मंच से करारा जवाब दिया जाएगा।
[covid-data]