Search
Close this search box.

इंद्र दत्त लखनपाल ने बणी स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने मंगलवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बणी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया।

 

 

इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को बधाई देते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त सुधार की दिशा में कई बड़े निर्णय ले रही है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब प्राइमरी स्तर से ही इंग्लिश मीडियम में शिक्षा आरंभ की जाएगी। इससे इन स्कूलों के बच्चे भी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहतर प्रदर्शन कर सकेंगे। समारोह में विधायक ने प्रदेश सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी भी दी।

 

उन्होंने शैक्षणिक, खेलकूद, सांस्कृतिक और अन्य गतिविधियों में सराहनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया तथा स्कूल को अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा भी की।

इससे पहले प्रधानाचार्य हरफूल सिंह ने विधायक, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करके खूब तालियां बटोरीं।

समारोह में उषा लखनपाल, प्रदेश कांग्रेस सचिव कृष्ण चौधरी, जिला सचिव मनजीत ठाकुर, बणी पंचायत की प्रधान शैलजा बनयाल, पूर्व प्रधान रमेश चंद, कड़साई के पूर्व प्रधान रविन्द्र शर्मा, धबड़ियाणा की पूर्व प्रधान उमा शर्मा, कनोह के पूर्व प्रधान सुरेश शर्मा, केशव लखनपाल, राजकमल ठाकुर, जगदीश ठाकुर और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।

[covid-data]