हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश विज्ञान अध्यापक संघ, जिला हमीरपुर ने आज शिमला में मुख्यमंत्री निवास ओकओवर में दो लाख पांच हज़ार ग्यारह रुपए की राशि का चैक माननीय मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू को सौंपा ।
विज्ञान अध्यापक संघ का प्रतिनिधि मंडल जिला प्रधान विकेश कौशल के नेतृत्व में आज मुख्यमंत्री से मिलकर आपदा राहत कोष में उपरोक्त धनराशि प्रदान की । माननीय मुख्यमंत्री ने संघ प्रतिनिधिमंडल की सराहना व्यक्त करते हुए खुशी जताई और कहा कि आपदा के समय समूचे प्रदेश के कर्मचारियों ने सरकार का बखूबी साथ दिया ।
प्रतिनिधि मंडल ने माननीय मुख्यमंत्री से डी ए की किस्त जारी करने का आग्रह किया और साथ ही स्थानांतरण के लिए 30 किलोमीटर की दूरी को कम करके 20 किलोमीटर करने का ज्ञापन भी सौंपा। उपरोक्त मांगों पर माननीय मुख्यमंत्री ने स्कारात्मक आश्वासन देते हुए इस पर विचार करने की बात कही।
इस प्रतिनिधिमंडल में वित सचिव विपन कुमार, मीडिया सचिव राजेश गौतम, गलोड ब्लॉक अध्यक्ष अतुल शर्मा ,भोरंज ब्लॉक अध्यक्ष अनिल बरवाल, नादौन ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत कुमार, संतोष कुमार,चमन लाल, मुकेश कुमार, सुभाष चंद, लक्ष्मीकांत, राकेश चौहान, प्रदीप ठाकुर, प्रदीप कुमार, नीतीश महाजन,दीपक शर्मा व सतपाल सिंह चौहान मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।