हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के पूर्व चैयरमैन व भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नवीन शर्मा ने प्रैस नोट जारी करते हुए कहा कि आज कल वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोहों में कांग्रेस के विधायक व अन्य प्रतिनिधि जा रहे हैं औऱ राजनीतिक भाषण स्कूलों में दे रहे हैं यह एक ओछी राजनीति है ।
कांग्रेस सरकार के विधायकों व नुमाइंदों ने स्कूलों को बनाया राजनीति का अड्डा : नवीन शर्मा ।
नवीन शर्मा ने कहा कि जनता तो कांग्रेस की झूठी नीतियों को समझ गई है और अब पछता रही है ।ना ही जनता कांग्रेस के साथ है ना ही कांग्रेसियों की कोई बात जनता सुनना चाहती है ।स्कूलों में जा कर बच्चों को अपनी उपलब्धि तो बता नहीं सकते हैं परंतु राजनीतिक भाषण स्कूलों में दिए जा रहें हैं जो कि बहुत ही गलत परंपरा है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के नेताओं को शर्म आनी चाहिए जो इतनी ओछी राजनीति कर रहे हैं अच्छा होता अगर स्कूलों में आने वाले बजट को समय पर कांग्रेस सरकार जारी करती स्कूलों को समय पर बजट तक जारी नहीं कर पा रही है।
नवीन शर्मा ने कहा कि स्कूलों में राजनीतिक भाषणों में केंद्र सरकार की बुराई करने का काम किया जा रहा है वो तर्कसंगत नहीं है एक तरफ केंद्र सरकार के पास जा कर खुद मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री हाथ फैला रहे हैं और प्रदेश में आ कर केंद्र सरकार की बुराई करने का काम कर रहे हैं यह असहनीय है ।
नवीन शर्मा ने कहा कि अच्छा होता अगर अपने एक साल की उपलब्धियों को गिनाते और चुनावों के समय की गई दस गरंटियों की कोई उपलब्धि बताते परन्तु बताएंगे भी तो क्या एक साल में किया ही कुछ नहीं।
नवीन शर्मा ने कहा कि स्कूलों का राजनीतिकरण करने का नया काम मुख्यमंत्री सुखू के इशारे पर किया जा रहा है और राजनीतिक भाषण स्कूलों में दिए जा रहे हैं जो सहन नहीं किया जाएगा ।
नवीन शर्मा ने कहा कि कांग्रेस ने सरकार बनने के बाद सरकारी दफ़्तरों , स्कूलों ,कॉलेजों को बंद कर के ताला लगाने का काम किया है यही कांग्रेस की उपलब्धि है।
नवीन शर्मा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह सुख की नहीं दुख की सरकार है ।