राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा से पहले ‘अक्षत’ वितरण शुरू, जानें कब तक रहेगा ये जारी 

हमीरपुर/ विवेकानंद वशिष्ठ  :-   अयोध्या के राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही आयोजकों ने पूजित ‘अक्षत’ (चावल,हल्दी और घी का मिश्रण) का वितरण का कार्यक्रम जोरों से चला हुआ हैं ! जो मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट पर की जाएगी !
उन्होंने देशभर के लोगों से इस अवसर को उत्सव के रूप में मानने का अनुरोध किया ! अक्षत,राम मंदिर का चित्र और मंदिर के ढांचे का ब्योरा देने वाले पर्चे लोगों में बांटे गए ! मालूम हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ दिन पहले लोगों से अपील की थी कि वे 22 जनवरी को राम मंदिर में ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के दिन को ‘दीपावली’ के रूप में मनाने के लिए अपने घरों में विशेष दीए जलाएं।
 संघ सदस्य सुभाष चन्द रांगडा़ व रशपाल ठाकुर ने कहा कि अक्षत देते समय लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने गांव के मंदिरों में एकत्र होकर इसे एक उत्सव की तरह मनाएं जैसा कि अयोध्या में हो रहा है ! बता दें कि अक्षत वितरण समारोह विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस),भाजपा पार्टी से जुड़े लोगों और उनके सहयोगियों द्वारा किया जाएगा।
सूत्रों ने कहा कि न्यास की भूमिका अनिवार्य रूप से मंदिर का निर्माण करना और एक मार्गदर्शक शक्ति के रूप में काम करना है ! अयोध्या में अक्षत वितरण बड़े पैमाने पर निरंतर जारी है! आरएसएस के सह संयोजक सुभाष चन्द रांगडा़ ने कहा, अब इसे मंदिर परिसर स्थित गांवों के विभिन्न इलाकों में ले जाया जाएगा ! अयोध्या से पूजित अक्षत वितरण का आज गांव चलोखर के प्राचीन शारदा देवी मंदिर में किया गया l
[covid-data]