राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा जागरूकता शिविर का आयोजन।

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-   राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र हमीरपुर द्वारा द अल्फा आई टी आई को ऑपरेटिव सोसाइटी लिमिटेड हमीरपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया । इस जागरूकता शिविर में मुख्य अतिथि होमगार्ड विभाग से कंपनी कमांडर अशोक कुमार रांगड़ा रहे ।

 

 

 

उन्होंने सड़क सुरक्षा के विषय पर अपने विचार रखे और कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं को सड़क सुरक्षा के लिए कौन से नियमों का पालन करना चाहिए कौन सी सावधानियां हमें वर्तनी चाहिए यह जानकारी उनके द्वारा दी गई । साथ ही युवाओं को सड़क सुरक्षा हमारा संकल्प पुस्तक वितरित की गई जिसमें सड़क सुरक्षा से संबंधित नियमों की जानकारी है ।

 

इंस्टिट्यूट के संचालक अजय ठाकुर और आनंद उपस्थित रहे । नेहरू युवा केन्द्र हमीरपुर के स्वयंसेवक सरोज बाला और शशि पाल ने इस कार्यक्रम का आयोजन किया । स्वयंसेवक शशि पाल ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र द्वारा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम समय समय पर जनता को जागरूक करवाने के लिए किए जाते रहते हैं

[covid-data]