अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में रा. व. मा. पा. चौरी की छात्राओं ने स्वर्ण रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम किया रोशन।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड में राजकीय  वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला चौरी जिला हमीरपुर की छात्राओं ने स्वर्ण  रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम  रोशन किया।
 अंतरराष्ट्रीय हिंदी ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन राजकीय  वरिष्ठ  माध्यमिक पाठशाला चोरी जिला हमीरपुर हिमाचल प्रदेश में नवंबर 30 2023को हुआ इसमें विद्यालय के 16 छात्र व छात्राओं ने भाग लिया।
 इस परीक्षा में पाठशाला की छात्रा रिया शर्मा कक्षा नवमी  पलक कक्षा सातवीं ने स्वर्ण पदक  तथा  दिव्या डोगरा कक्षा सातवीं ने रजत  पदक हासिल कर पाठशाला   व अध्यापकों का नाम रोशन किया विद्यालय की प्रधानाचार्य  सरिता दुबे ने  बच्चों के शानदार प्रदर्शन पर  खुशी जाहिर की तथा अध्यापकों को  बधाई दी। उन्होंने अन्य विद्यार्थियों
से अपील की  इस  तरह की गतिविधियों में भाग लेकर  अपना व विद्यालय का नाम रोशन करें।
[covid-data]