Search
Close this search box.

माइक्रो लेवल तक सिंचाई की संभावनाएं जानने खेतों में पहुंचे डीसी

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  नादौन क्षेत्र में जलशक्ति विभाग की विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं का लाभ अधिक से अधिक किसानों तक पहुंचाने की संभावनाओं का पता लगाने के लिए उपायुक्त हेमराज बैरवा ने वीरवार को उठाऊ सिंचाई योजना लाहड़ गरियाली के अंतर्गत आने वाले गांवों का दौरा किया।

 

 

जलशक्ति विभाग और ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ पहुंचे उपायुक्त ने इन गांवों में माइक्रो लेवल यानि प्रत्येक खेत तक पानी पहुंचाने की संभावनाओं को लेकर चर्चा की।

 

उन्होंने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों से कहा कि अगर माइक्रो लेवल तक सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी पहुंचाया जाएगा तो उससे किसानों को काफी फायदा हो सकता है। उपायुक्त ने कहा कि जलशक्ति विभाग के अधिकारियों को स्थानीय लोगों के सहयोग से इस तरह की संभावनाएं तलाश करनी चाहिए।

इस अवसर पर जलशक्ति विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव सहगल, बीडीओ निशांत शर्मा, सहायक अभियंता अमित चौधरी और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

[covid-data]