
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर की सरक्कड़ पंचायत गारा में स्वर्गीय जतिन रगड़ा मेमोरियल टूर्नामेंट का दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया किया गया यह टूर्नामेंट दिवगंत आत्मा जतिन रगड़ा की याद में किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व टूर्नामेंट ओपनिंग के उद्घाटन के लिए भाजपा जिला सचिव विनोद ठाकुर को आमंत्रित किया गया सभी खिलाड़ियों ने उनका स्वागत किया विनोद ठाकुर ने कहा कि किसी भी खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए।
हर और जीत एक ही सिक्के के दोनों पहलू हैं कभी कोई टीम जीती है तो कभी कोई टीम हारती है और दोनों ही टीमों को अगली बार जीतने की प्रेरणा मिलती है विनोद ठाकुर ने कहा सभी खिलाड़ियों को कैबनिट मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा चलाए गए खेल महाकुंभ में भी आना चाहिए और खेलों में अपना योगदान देना चाहिए क्योंकि खेलेगा भारत का युवा तो खिल खिलाएगा भारत का युवा और साथ ही नशे की लत से भी दूर रहेगा।
विनोद ठाकुर ने कहा कि जब से देश की बागडोर मोदी सरकार के हाथों में है और खेल मंत्रालय को अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा देखा जा रहा है तब से खिलाड़ियों में एक नया ही उत्साह देखने को मिल रहा है इस बार 2023 के एशियाई गेम्स में भारत ने 107 मेडल जीतकर एक नया इतिहास बनाया है और आने वाले समय में भारत खेल के माध्यम से विश्व की ऊंचाइयों को छूएगा और विश्व में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करेगा खिलाड़ी हमेशा श्रेष्ठ होता है।
पर उसे सर्वश्रेष्ठ देश की खेल के प्रति नीतियां बनाती हैं जो कि मोदी सरकार में देखने को मिलती है । इस कार्यक्रम के आयोजन कर्ता शिव शक्ति युवक मंडल ब्लांगुनी द्वारा किया गया जिसमें अभिषेक ठाकुर अक्षय अनुज अंकु पंकज गुलशन इन सभी का आयोजन को सफल बनाने में योगदान रहा।