
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- शहर के प्रतिष्ठित ऑलमाइटी पब्लिक स्कूल के किंडरगार्टन के छात्रों को करवाई गई गतिविधियां । नर्सरी की शिक्षिका द्वारा छात्रों को हॉट एंड कोल्ड की गतिविधि करवाई गई ।
गतिविधि पर आधारित शिक्षा करती है विकास इससे पढ़ाई होती है सरल और आसान
बच्चे इस गतिविधि को लेकर बहुत ही उत्साहित नजर आ रहे थे। शिक्षिका ने दो गिलास लिए एक में ठंडा पानी और दूसरे में गर्म पानी डाला । फिर बच्चों से पूछा गया की किस में ठंडा पानी है और किस में गरम है । बच्चों ने पानी में उंगली डालकर महसूस किया कि किस में ठंडा पानी है और किस में गरम है। इस गतिविधि के द्वारा बच्चों की महसूस करने की क्षमता का विकास किया गया।
एलकेजी की शिक्षिका ने बच्चों को फुल एंड एम्टी की गतिविधि करवाई। इसके लिए शिक्षिका के द्वारा विभिन्न वस्तुओं का प्रयोग किया गया जैसे एक बास्केट में कुछ बॉल्स डाली गई दूसरी खाली रखी गई,एक बोतल पानी से भरी हुई थी दूसरी खाली थी, एक बैग में पुस्तकें भरी हुई थी और दूसरा खाली था आदि। बच्चे इस गतिविधि को लेकर बहुत ही खुश नजर आ रहे थे। फिर बच्चों के द्वारा फुल एंड एम्टी की पहचान करवाई गई। इस गतिविधि के द्वारा बच्चों ने सीखा कि किसे फुल कहते हैं और किसे एम्टी कहते हैं।
खेल- खेल में सीखना बच्चों के लिए बहुत ही लाभप्रद होता है। खेल बच्चों के शारीरिक ,सामाजिक ,भावनात्मक कल्याण में सुधार करता है। खेल के माध्यम से बच्चे दुनिया और अपने बारे में सीखते हैं।
गतिविधि आधारित शिक्षण के द्वारा बच्चों को आसानी से सिखाया जा सकता है। इससे विद्यार्थी पढ़ाई को बोझिल और उबाऊ नहीं समझता ।