
हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम का मंदिर 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न होने के बाद देश की जनता को समर्पित कर दिया जाएगा अयोध्या में बनकर तैयार हुए इस राम मंदिर के निर्माण से देश की जनता गदगद है अपने-अपने तरीके से खुशियां मनाई जा रही हहैl
इसी क्रम में शनिवार को सुजानपुर बाजार में भगवान राम के जयकारों से माहौल भक्ति मय बन गया राम भक्तों ने बाजार में पहुंचकर केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल मंत्री भारत सरकार अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा भेजी गई पूजन सामग्री को व्यापारी वर्गों को बांटा बताते चले की केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अपने संसदीय क्षेत्र में विशेष पूजन सामग्री भेजी हैl

बनाए गए इस बॉक्स में भगवान श्री राम का झंडा रामायण आरती संग्रह दीपक सहित अन्य पूजन सामग्री डाली गई है सुजानपुर मुख्य बाजार बस स्टैंड अन्य चौक चौराहों पर पहुंचकर राम भक्तों ने यह पूजन सामग्री स्थानीय व्यापारी वर्ग को वितरित की और जय श्री राम का नारा बुलंद करते हुए भगवान राम की जयकारा लगाया इसके साथ-साथ राम भक्तों ने सुजानपुर में बने गुरुद्वारा परिसर में पहुंचकर वहां सफाई अभियान चलाया गुरुद्वारा परिसर की सफाई की इस दौरान राम भक्तों के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता महिला मोर्चा युवा मोर्चा तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे सुजानपुर भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी सुधीर भटनागर ने बताया कि केंद्रीय मंत्री द्वारा भेजी गई पूजन सामग्री सुजानपुर बाजार में वितरित की गई है गुरुद्वारा परिसर में सफाई अभियान चलाया गया है 22 जनवरी विशेष दिन अब नजदीक आने वाला है इस दिन की तैयारी को लेकर राम भक्त पूरी तरह से तैयार हैं अपने-अपने तरीके से अपने गांव अपने परिसर अपनी पंचायत में कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं उन्होंने बताया कि पूजन सामग्री के साथ केंद्रीय मंत्री ने अपना बधाई संदेश भी भेजा है जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश की जनता को राम मंदिर बनने की बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई है