हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- सुजानपुर के विधायक विधानसभा क्षेत्र में अपना जनाधार लगातार खो रहे हैं यही कारण है कि अब उन्हें अपने कार्यक्रमों में कुर्सियां भरने के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मनरेगा मजदूरों को बिठाना पड़ रहा है यह बात तो सुजानपुर भाजपा के मंडल अध्यक्ष प्रोफेसर विक्रम राणा सुजानपुर से भाजपा के प्रत्याशी रहे कैप्टन रंजीत राणा सहित तमाम मंडल के पदाधिकारी ने संयुक्त प्रेस वार्ता में कहे हैं।
विभाग के अधिकारियों को भी लिया आड़े हाथ, कहां कार्यालयो में बैठकर करें काम, विधायक के इशारों पर काम करना करें बंद।
उन्होंने कहा कि बीते सप्ताह सुजानपुर के मैदान में विधायक द्वारा सेना दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में सेना के अधिकारी पूर्व सैनिक और उनके परिवारों के सदस्य कम थे और अधिकतर कुर्सियों पर उन्होंने अपने लोगों को विशेष रूप से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और मनरेगा के मजदूरों को बिठाया था।
उन्होंने कहा कि सेना का सम्मान करना गलत बात नहीं है लेकिन सेना के बहाने उस कार्यक्रम को राजनीतिक रंग देना गलत बात है भारतीय जनता पार्टी लगातार सेना का सम्मान करती आई है और आगे भी करती रहेगी लेकिन जिस तरह से विधायक ने अपनी राजनीति चमकाने के लिए सेना का सहारा लिया है यह सही बात नहीं है उन्होंने कहा कि जो सरकारी कर्मी और मनरेगा मजदूर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं अन्य उस कार्यक्रम में शामिल थे।
उनकी हाजिरी तो उनके कार्यालय में लगी लेकिन वह कार्यालयो में जाने की बजाय विधायक के कार्यक्रम में कुर्सियों पर बैठे नजर आए ऐसे लोगों की लंबी सूची भारतीय जनता पार्टी के पास पहुंच गई है इस बात को लेकर भारतीय जनता पार्टी मंडल सुजानपुर सख्त कार्रवाई करेगा ऐसे अधिकारियों को भी निर्देश दिए हैं कि वह अपने कार्यालय में बैठकर लोगों की समस्याओं का हल करें ना कि विधायक के इशारे पर उनकी राजनीति चमकाएं, एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार युवाओं के साथ धोखा कर रही है।
चुनावी बेला पर प्रत्येक वर्ष 1 लाख युवाओं को रोजगार देने की बात कही गई थी आज रोजगार के नाम पर गेस्ट फैकेल्टी का लॉलीपॉप उन्हें दिया गया है जो पूरी तरह गलत है जिसका भारतीय जनता पार्टी पूरा विरोध करती है चुनावो में की गई 10 ग्रंटिया सब जुमला सावित हुई हैं प्रदेश का हर वर्ग प्रताड़ित हो रहा है और प्रदेश की सरकार कर्ज लेकर मौज मस्ती में मशगूल है।
तमाम पदाधिकारीयो ने सुजानपुर विधानसभा क्षेत्र की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा कि जिस तरह से उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग अपने भगवान राम के प्रति समर्पित हुए इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने भगवान राम का मंदिर बनाकर जनता को समर्पित कर दिया है यह तभी संभव हो पाया है जब केंद्र में भारतीय जनता पार्टी के सरकार है और देश की बागडोर एक सशक्त व्यक्ति के हाथों में है।