Search
Close this search box.

आर्यनस द गुरू हमीरपुर के रिषव ने सी डी एस -2023 में देश भर में पाया 25 वाँ रैंक

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- आर्यनस द गुरू हमीरपुर के छात्र रिषव पटियाल ने संघ लोकसेवा आयोग द्वारा 2023 में ली गई CDS की अखिल भारतीय परीक्षा में 25 वाँ रैंक प्राप्त करके अकादमी, अपने परिजनों , हमीरपुर ज़िला व पूरे प्रदेश को गौरवान्वित किया ।

 

प्रेस को यह जानकारी देते हुए अकादमी के अध्यक्ष योग प्रकाश नन्दा ने कहा कि लगातार उनकी अकादमी के छात्रों का एनडीए व सीडीएस की प्रतिष्ठित परीक्षाओं के आधार पर भारतीय सेनाओं में अधिकारी बनने के लिए चुना जाना बड़े हर्ष व गौरव का विषय है।उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 में कार्तिक शर्मा ,वर्ष 2022 में संस्कार डौड व वर्ष 2021 में एकान्त शर्मा का नेशनल डिफ़ेंस एकेडमी , पुणे में प्रशिक्षण हेतु पहले ही चयन हो चुका है ।

 

इसी वर्ष उनका एक और छात्र अखिल शर्मा का मर्चेंट नेवी के लिए आई एम यू कोलकाता में चयन हुआ । पिछले वर्ष सितंबर 2023 की एनडीए की लिखित परीक्षा में 5 छात्र अनुज, आयशर, सागर, शिव व कार्तिकेय तथा सीडीएस की लिखित परीक्षा में उनकी अकादमी के छात्र तुषार ने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करके डिफ़ेंस सेवा की कोचिंग हेतु आर्यनस द गुरू को एक विश्वसनीय व सर्वश्रेष्ठ संस्थान बना दिया है ।

 

अकादमी के प्रबंध निदेशक आदित्य नन्दा ने बताया कि उनकी अकादमी के इसी वर्ष एक छात्र शिव का आईआईटी खड़गपुर , 4 छात्रों क्रमशः आर्यन, मोहित,हर्षित व अनुराग का NIT हमीरपुर में तथा एक छात्रा आर्ची का पीजीआई चंडीगढ़ में स्नातक कोर्स हेतु चयन हुआ है जबकि इससे पहलें उनकी छात्राएँ अवंतिका शर्मा, पलक, अमीषा शर्मा, व नेहा मेहता क्रमशः मेडिकल कालेज टांडा / हमीरपुर /वेटरनेयरी कालेज पालनपुर /पीजीआई चंडीगढ़ में अध्ययन कर रही हैं ।

[covid-data]