भोरंज/विवेकानंद वशिष्ठ :- राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर वीरवार को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में उपमंडल स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता एसडीएम एवं भोरंज विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार ने की।
समारोह के दौरान आयोजित भाषण प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, नृत्य प्रतियोगिता और नाट्य कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। इन प्रतियोगिताओं में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम ने बताया कि हर वर्ष 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस उत्सव का मुख्य उद्देश्य लोगों को मतदान के महत्व से अवगत करवाना तथा निर्वाचन प्रक्रिया में उनकी भागीदारी को बढ़ावा देना है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा बनाए रखने और सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ भी दिलाई गई।