डीएवी मंडी का कक्षा 12वीं का परिणाम रहा शत प्रतिशत

मंडी, राजन पुंछी 

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल  मंडी का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा है। चाहे 10 का रिजल्ट हो या 12 का  पिछले कई सालो से डीएवी मंडी का रिजल्ट शत प्रतिशत ही रहा है। इस बार भी स्कूल के बच्चो ने वर्षों से चली आ रही इस परंपरा को बरकरार रखा है। 

बात चाहे स्कूल एक्टिविटी की हो या पढ़ाई की स्कूल के विद्यार्थियों ने कभी भी स्कूल की पीठ  लगने नहीं दी है और स्कूल का नाम हमेशा रोशन किया है। यही कारण है कि आज हर परिवार अपने बच्चो को डीएवी मंडी में पढ़ाने में गर्व महसूस करता है। कारण यह है कि स्कूल के अध्यापक से लेकर प्रिंसिपल बच्चों को जी जान से कड़ी मेहनत करवाते है। शुक्रवार को  केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली द्वारा कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। जिसमें हिमाचल के जिला मंडी का अग्रणी शिक्षण संस्थान डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जवाहर नगर मंडी का परीक्षा परिणाम शत – प्रतिशत रहा। स्कूल के प्रधानाचार्य के . एस. गुलेरिया  ने जानकारी देते हुए कहा कि यह विद्यालय के लिए बड़े गौरव की बात है कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी विद्यालय के कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों ने शत – प्रतिशत परिणाम देकर विद्यालय का नाम रोशन किया। उन्होंने  बताया कि इस सत्र में विद्यालय के कुल 112 विद्यार्थियों ने वार्षिक परीक्षा में भाग लिया था जिसमें 112 के 112 विद्यार्थी बेहतरीन अंकों से उतीर्ण हुए। 

112 विद्यार्थियों में 32 विद्यार्थी ऐसे रहे जिनके अंक 90 प्रतिशत से अधिक रहे। और विद्यालय का कुल औसतन परिणाम 83.08 है । इस वर्ष समर ठाकुर ने 96.4% अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया, 96.2% के साथ दिव्यम सूद ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है,  साहिल शर्मा ने 96 % अंक पाकर तृतीय स्थान हासिल किया,  हर्षित, आस्था और सोनल रावत ने  95.2% अंक प्राप्त करके चौथा स्थान पर रहे, पांचवें स्थान पर तनुश ड़ाग ने 95 % अंक प्राप्त किये, देविका कपूर, अर्पिता सेठी और  ख़ुशी 94.6% अंक लेकर छठे स्थान पर रहे, 94.4% अंक लेकर अभिनव ठाकुर और अनामिका सातवें स्थान पर रहे, अक्षिता ने 93.8% अंक लेकर आठवां स्थान प्राप्त किया, 93.6% अंक लेकर जिया मेहता और सुनिधि शर्मा नोवें स्थान पर रही, दसवां स्थान प्रन्या कपूर ने 93.2 % अंक लेकर हासिल किया, अंशुल, मानित और प्रांजल ठाकुर ने ग्यारवाँ स्थान 93% अंक लेकर हासिल किया, बारवें स्थान पर उदित चौहान 92.8% अंक लेकर रहे, युवराज सिंह, अमीषा कुमारी और तानया गुलेरिया ने 92.4 % अंक हासिल करके तेरवां स्थान प्राप्त किया, चौदहवें स्थान पर रिधि सुयाल ने 92.2 % अंकों के साथ रहीं, पन्द्रवें स्थान पर 91.8 % लेकर आकांशा रही, सोलवां स्थान हासिल किया वैष्णवी धीमान ने 91.2% अंकों के साथ, चेतन और आराध्य हिंगोरानी ने 91% अंक हासिल करके 17वा स्थान लिया, शौर्य शर्मा 90.4 % अंक लेकर अठारवें स्थान पर रहे, मोहित और प्रेम सिंह 19वें स्थान पर रहें, पियूष अरोरा 90% अंकों के साथ 20 वें स्थान पर रहे । गुलेरिया ने        इस उपलब्धि के लिए सभी अध्यापकों, अभिभावकों व विद्यार्थियों को बहुत बहुत बधाइयां दी एवं विद्यार्थियों के सफल भविष्य की कामना के लिए उन्हें ढेरों आशीर्वाद दिया।

[covid-data]