हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक प्रणाली का महत्वपूर्ण हिस्सा बनने पर आप सबको बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं। सुजानपुर विधानसभा के टौणीदेवी में भाजपा युवा मोर्चा द्वारा आयोजित नव मतदाता सम्मेलन में उपस्थित सैकड़ो नव मतदाता युवाओं का मार्गदर्शन करते हुए वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री प्रोफेसर प्रेम कुमार धूमल यह बात कही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने टौणीदेवी में भाजयुमो के नवमतदाता सम्मेलन में युवाओं का किया मार्गदर्शन
वीरवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश भर के युवा नव मतदाताओं को संबोधित किया और लोकतांत्रिक व्यवस्था में जो जिम्मेवारी उनके हिस्से आई है उसका महत्व बताया। जहां-जहां पर यह सम्मेलन आयोजित किए गए वहां पर प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन को लाइव सुना गया। पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वयं भी युवा मतदाताओं के साथ बैठकर प्रधानमंत्री का प्रेरणामय संबोधन आयोजित सम्मेलन में सुना।
सम्मेलन में उपस्थित युवा नव मतदाताओं का मार्गदर्शन करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारतवर्ष की लोकतांत्रिक प्रणाली का हिस्सा बनकर आप सभी कुछ समय में पहली बार अपने मताधिकार का उपयोग कर भारतवर्ष को आगे बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान अदा करने जा रहे हैं इस बात पर आप सभी को गर्व होना चाहिए। हाल ही के कुछ वर्षों में भारतवर्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व में वैश्विक स्तर पर जो स्थान जो पहचान बनाई है यह हम सभी भारतवासियों के लिए अविस्मरणीय एवं अभूतपूर्व अनुभव है 22 जनवरी को भगवान रामलला अयोध्या जन्म भूमि में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में विराजमान हुए हैं देश में अमृत कल चल रहा है। अगर कुल मिलाकर ऐसा कहा जाए कि यह सभी संजोग आप जैसी युवा पीढ़ी को आत्मविश्वास और साहस से लबरेज कर सकने में किसी भी तरह से कहीं कम नहीं है तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। आज के भारतवर्ष को अपनी वर्तमान स्थिति तक पहुंचने के लिए अनगिनत कठिनाइयों मुश्किलों संघर्षों बलिदानों यातनाओं अत्याचारों और सदियों के शोषण का सामना करना पड़ा है। आज की युवापीढ़ी को राष्ट्रहित की सोच रखते हुए देशभक्ति की लौ दिलों में जगा कर राष्ट्रवादी विचारधारा के साथ जुड़कर केवल एक ही काम करना है और वह है सही रास्ता चुनकर मां भारती को परम वैभव तक पहुंचाने के लक्ष्य को पूरा करने में अपना योगदान देना, यानी कि भारत को विश्व गुरु बनाने का जो सपना भारतवर्ष की करोड़ों संतानों ने सदियों से देखा है इस लक्ष्य को हासिल करने का जिम्मा कहीं ना कहीं आप जैसी युवा पीढ़ी के कंधों पर भी है इसलिए अपने दायित्व और अपने अधिकार के महत्व का बोध अच्छी तरह जान पहचान कर जीवन में मिले इस नए रास्ते पर अपने पग आप सभी आगे बढ़ाएं । यही इस देश को इस समाज को आप सबसे अपेक्षाएं हैं आप सभी जीवन में आगे बढ़े सफल हो और इस देश के काम आए ऐसी मेरी कामना है आप सबको बहुत-बहुत शुभकामनाएं।