हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- गणतंत्र दिवस के 75 में दिवस पर दडूही पंचायत की प्रधान उषा बिरला ने पंचायत प्रतिनिधित्व व स्थानीय पंचायत के भूतपूर्व सैनिकों साथ पंचायत में ध्वजारोहण किया और साथ ही स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा देश के ऊपर सुंदर प्रस्तुतियां दी गई।
जिसे देखकर पंचायत के लोग बहुत प्रसन्न हुए और 75 में गणतंत्र दिवस पर पंचायत दडूही में गणतंत्र दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया उषा बिरला ने कहा कि जिस तरह आज देश भर में गणतंत्र दिवस मनाया जा रहा है उसके लिए सभी देशवासियों को जिला वासियों को और पंचायत वासियों को बहुत-बहुत बधाई संदेश दिया साथ ही उन्होंने देशवासियों को 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह की भी बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं दी।
उषा बिरला ने कहा कि वर्षों से यह हर भारतीय का सपना देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नेतृत्व मै पूरा हुआ है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में एक सशक्त सरकार भारत का नेतृत्व कर रही है जिससे भारत का नाम पूरी दुनिया में विश्व गुरु बनने की और पूरा हो रहा है।
उषा बिरला ने कहा कि आज भारत के अर्थव्यवस्था दुनिया के 5 में स्थान पर है और वह दिन दूर नहीं जब भारत के अर्थव्यवस्था दुनिया की सर्वोच्च तीन देशों में होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह से नारी शक्ति को बढ़ावा दिया है जिससे महिलाएं भी पंचायत स्तर हो या विधानसभा स्तर हो या लोकसभा स्तर हो हर क्षेत्र में बेहतरीन कार्य कर रहे हैं
इस दौरान हिमाचल प्रदेश तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे साथ में पंचायत के सभी पंचायत प्रतिनिधि स्थानीय लोग उपस्थित रहे