उषा बिरला को जिला भाजपा उपाध्यक्ष व अनिल श्यामा को जिला भाजपा सचिव की हुई नियुक्ति- देशराज शर्मा

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-  भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष देशराज शर्मा ने अपने वरिष्ठ नेताओं से विचार विमर्श कर अपनी जिला कार्यकारिणी का विस्तार किया है ।
भारतीय जनता पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुकी वह दडूही पंचायत की तीसरी बार की प्रधान उषा बिरला को जिला भारतीय जनता पार्टी का उपाध्यक्ष व पूर्व में सुजानपुर मंडल के महामंत्री रहे अनिल शामा को भारतीय जनता पार्टी का जिला सचिव नियुक्त किया है ।
देशराज ने कहा पूर्व में भी नव नियुक्त पदाधिकारी भारतीय जनता पार्टी में हम पदम पड़ रहे हैं और अपना कार्य भार अच्छी तरह निभाया और हमें आगे भी आशा है भाजपा में नए विस्तार के बाद संगठन को और मजबूती मिलेगी और उन्होंने कहा कि यह नियुक्तियां तत्काल प्रभाव से लागू की गई है।
[covid-data]