हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- बड़सर के विधायक इंद्र दत्त लखनपाल ने शनिवार को राजकीय उच्च पाठशाला रोपड़ी के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया और मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया।
विधायक ने राजकीय उच्च पाठशाला रोपड़ी ने मेधावी विद्यार्थियों को बांटे पुरस्कार
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूलों की कायाकल्प के लिए प्रदेश सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं। आने वाले शैक्षणिक सत्र से इनके अच्छे परिणाम दिखने लगेंगे और इन स्कूलों में भी अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई शुरू हो जाएगी।
ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों की चर्चा करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि पंचायत जनप्रतिनिधियों को विकास कार्यों में किसी भी तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि निर्वाचित पंचायत जनप्रतिनिधि अपने क्षेत्र की समस्त जनता के प्रतिनिधि होते हैं।
उन्हें राजनीति से ऊपर उठकर विकासात्मक सोच के साथ कार्य करना चाहिए। विधायक ने कहा कि उन्होंने बड़सर विधानसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में विभिन्न विकास कार्यों के लिए धनराशि का प्रावधान करवाया है। उन्होंने कहा कि सरकार की ओर से मंजूर किए जाने वाले बजट का सदुपयोग होना चाहिए तथा इसे निर्धारित अवधि के भीतर खर्च कर दिया जाना चाहिए।
हाल ही में मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के बिझड़ी-बड़सर के एक दिवसीय दौरे की चर्चा करते हुए इंद्र दत्त लखनपाल ने कहा कि इस दौरान लगभग 150 करोड़ रुपये के विकास कार्यों के शिलान्यास और उदघाटन किए गए हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले नए बजट में भी बड़सर विधानसभा क्षेत्र के लिए करोड़ों रुपये का प्रावधान करवाया जाएगा। इंद्र दत्त लखनपाल ने राजकीय उच्च पाठशाला को अपनी ओर से ग्यारह हजार रुपये देने की घोषणा भी की।
इससे पहले मुख्याध्यापक ने विधायक, अन्य अतिथियों और बच्चों के अभिभावकों का स्वागत किया तथा स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। समारोह में कांग्रेस के पदाधिकारी, स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, एसएमसी के पदाधिकारी, शिक्षक और अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।