सावन के अंधे को हर जगह हरा हरा नजर आता है जहां पूरा दिखना चाहिए वहां जरा जरा नजर आता है : विक्रांत भारद्वाज

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी विक्रांत भारद्वाज व भाजपा मंडल प्रवक्ता विक्रम बनयाल ने संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि जिस प्रकार की जिला कांग्रेस अध्यक्ष बयान बाजी करते हुए नजर आ रहे हैं उससे तो लगता है वह अपने सरकार की उपलब्धियां गिनवाने की बजाय विपक्ष की भूमिका अदा करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने बताया की जिला कांग्रेस को अपनी 1 साल के कार्यकाल की उपलब्धियां बतानी चाहिए ना कि चांद सूरज कौन उगा रहा है इस बारे में बताना चाहिए।

 

सबसे पहले तो बहुत ही हैरानी की बात है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार होते हुए भी हमीरपुर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अपने आप को विपक्ष का मान रहे हैं।
समझ नहीं आता कि बयान देने से पहले कांग्रेस के नेता सोचते भी हैं या यूं ही जो मुंह में है वह बोल देते हैं।
जिस पार्टी के नेता प्रदेश में अपनी सरकार होते हुए भी खुद को विपक्ष का मानते हो ऐसी सरकार की कार्यप्रणाली कितनी उत्कृष्ट होगी इससे समझा जा सकता है।

 

दूसरे कांग्रेस के जिला अध्यक्ष द्वारा जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल किया गया है इससे कांग्रेस की सभ्यता साफ झलकती है।

पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल को सड़कों वाले मुख्यमंत्री के रूप में जाना जाता है, और जनता ने उनको ये नाम तभी दिया है जब उन्होंने पूरे हमीरपुर जिला और प्रदेश में सैंकड़ों सड़कों का निर्माण करवाया। भाजपा सरकार आने से पहले उन्हें यह ज्ञात होना चाहिए कि हमीरपुर जिला का विकास कहां होता था और आज हमीरपुर जिला किस बुलंदी पर खड़ा है यह किसके कारण है।

 

दूसरी तरफ अनुराग ठाकुर द्वारा हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में करवाएं हुए विकास कार्यों को जनता भलीभांति जानती है – चाहे वो बिलासपुर तक रेल लाइन पंहुचाने में उनके प्रयास हों, या फिर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज और एम्स जैसे महत्वपूर्ण प्रयोजनाओं को कार्यान्वित करवाने में उनका महत्त्वपूर्ण योगदान हो।

हमीरपुर में भी भारतीय खेल प्राधिकरण का एक्सीलेंस सेंटर कौन लेकर आया है यह भी हमीरपुर की जनता भली- भांति जानती है। इसलिए कांग्रेस जिला अध्यक्ष को चाहिए कि किसी भी तरह का बचकाना बयान देने से पहले तथ्यों को पूरी तरह जांच ले।

 

[covid-data]