नारी शक्ति को रोजगार के अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बना रही प्रयास संस्था : देश राज शर्मा

 

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ  :-   संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण, युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री अनुराग ठाकुर के मार्गदर्शन में बड़सर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत जोड़े अम्ब, कड़साई, एवं चकमोह में स्थानीय युवतियों एवं मातृ शक्ति के रोजगार कौशल एवं उधमिता कौशल को बढ़ाने की मुहिम के तहत प्रयास संस्था ने अपने ब्यूटी एवं वैलनेस प्रोग्राम में महिलाओं को मुफ्त प्रशिक्षण दे कर ब्यूटीशियन का व्यवसाय करने के लिए उन्हें सशक्त बनाया ।

350 महिलाओ को बांटे प्रशिक्षण सर्टिफिकेट व ब्यूटी किट

 

यह ट्रैनिंग अनुभवी प्रशिक्षकों के द्वारा प्रदान की गई । 35 दिनों की अवधि का प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं को संस्था द्वारा निःशुल्क प्रदान किया गया ।

अनुराग सिंह ठाकुर की दूरगामी सोच व महिला सशक्तिकरण को लेकर व्यूटी एन्ड वेलनेस कार्यक्रम में प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रयास संस्था द्वारा गीता पैलिस में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को प्रमाण पत्र व ब्यूटी किट वितरित किये गए।

कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष देशराज शर्मा ने शिरकत की व बड़सर विधानसभा के पूर्व विधायक बलदेव शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे। प्रयास संस्था के संयोजक संजीव राजपूत ने कार्यक्रम की रूपरेखा विस्तृत रूप से बताई व किस प्रकार अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए संस्था द्वारा विभिन्न गतिविधियों को शुरू किया गया है जिसमें महिलाओ के लिए हुनर से शिखर, जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए सांसद स्वास्थ्य मोबाईल सेवा, व युवाओ मे खेल गतिविधियों व शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सांसद खेल महाकुंभ व सांसद भारत दर्शन आदि प्रमुख रूप से है । इस अवसर पर महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गए ।

इस अवसर पर बड़सर विधानसभा से पूर्व विधायक ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर द्वारा संसदीय क्षेत्र के लिए शुरू की गई योजनाओं का जो लाभ क्षेत्र की जनता को मिल रहा है उसके लिए बड़सर की जनता की ओर से उनका धन्यवाद करते है । लाखों लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओ द्वारा लाभ मिल रहा है, वहीं युवाओं के लिए शुरू की गई सांसद खेल महाकुंभ योजना से खेलों के प्रति भी लगाव बढ़ा है व नशे के दुष्प्रभाव से भी बचने में भी युवाओ को सहायता मिल रही है । व्यूटी एवं वैलनेस कार्यक्रम से महिलाओं के सशक्तिकरण को भी बढ़ावा मिला है व आर्थिकी मजबूत करने के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े है।

 

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष भाजपा, देशराज शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त की हुई महिलाओं को बधाई दी साथ ही उनको आत्मनिर्भर बनने के लिए भी प्रेरित करते हुए कहा की आज समाज मे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रयास संस्था के माध्यम से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने जो अभियान शुरू किया है।

 

उसमें महिलाओं कि भागिदारी बहुत जरूरी है ताकि समाज में उनकी पहचान उनके काम से हो सके। इस कार्यक्रम में सभी महिलाओं को प्रमाण पत्र व ब्यूटी किट भी मुख्यातिथि ने वितरित किये। इस अवसर पर बड़सर भाजपा मंडल अध्यक्ष यशवीर पटियाल, पूर्व भाजपा प्रत्याशी माया शर्मा, प्रधान जौडे अंब रजनी, प्रधान चकमोह किरण शर्मा व सैंकड़ों अन्य महिलाओ ने भाग लिया ।

[covid-data]