भ्रष्टाचार में संलिप्त व बौखलाए मंत्री अपने गृह क्षेत्र में कर रहे अनाप-शनाप बयान बाजी-रामलाल ठाकुर

एस. राठौर/ बिलासपुर

पूर्व मंत्री रामलाल ठाकुर ने अब पशुपालन मंत्री विरेंद्र कंवर पर पलटवार करते हुए कहा कि मंत्री साब कोर्ट में जाने की धमकी क्यूं दे रहे हैं। सीधे कोर्ट में क्यों नहीं चले जाते। कांग्रेस पार्टी तथ्य के साथ कोर्ट में सच्चाई को दूध का दूध और पानी का पानी करने की क्षमता रखती है। मंत्री साहब यह बताएं की आरोप क्रिमिनल का लगाएंगे या भ्रष्टाचार का ताकि उसी हिसाब से तथ्य इकट्ठा करने में मुझे परेशानी ना हो। हमारे पास हर एक भ्रष्टाचार का चिठ्ठा कोर्ट में पेश करने के लिए तैयार हैं।


सच्चाई को छुपाया नही जा सकता प्रदेश की जनता को भी पता लगना चाहिए कि गोविंद सागर झील की मछलियों का ठेकेदार किसका साला है। बिलासपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रामलाल ठाकुर ने एक बार फिर से पशुपालन मंत्री विरेंद्र कंवर पर हमला करते हुए कहा कि उन्होंने पशुपालन और मत्स्य विभाग में जो घोटाले के आरोप लगाए हैं वह एक कड़वी सच्चाई है जिससे अब मंत्री बौखला गए हैं। रामलाल ठाकुर ने कहा कि मत्स्य विभाग में भारी पैमाने पर भ्रष्टाचार करते हुए एक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने के लिए हजारों मछुआरो का गला घोट दिया गया उसके लिए कौन जिम्मेवार है। बतौर मंत्री विरेंद्र कंवर बताएं की झीलों में मछलियों का ठेकेदार किसका साला है। उन्होंने कहा कि मत्स्य विभाग द्वारा गोविंद सागर और कोलडैम में मात्र एक एक लाख बीज डाल कर उसे करोड़ों
का दर्शाया गया।जो कि एक बड़ा घोटाला है और वह उसकी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं। रामलाल ठाकुर ने भाजपा के राज्य प्रवक्ता को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह प्रचार कर रहे हैं की रामलाल ठाकुर मुख्यमंत्री बनने के सपने देखता है जबकि असलियत तो यह है की वह खुद मुख्यमंत्री बनने के सपने देखते रहे और लोगों ने उन्हें विधायक भी नही बनाया। रामलाल ने कहा कि जब जब भी वह लोगों आशीर्वाद से विधानसभा पहुंचे हैं तो उन्हें सरकार में बड़े बड़े विभाग मिले हैं उन्हें बताने की आवश्यकता नहीं है। ठाकुर ने कहा कि वह पेशे से वकील हैं और यह फालतू की धमकियों से वह डरते नहीं ।

[covid-data]