Search
Close this search box.

हमीरपुर में कुष्ठ रोग निवारण दिवस का आयोजन

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- स्वास्थ्य विभाग हमीरपुर द्वारा आई. टी. आई. बणी में कुष्ठ रोग निवारण
दिवस  का आयोजन किया गया l इस मौके पर कुष्ठ रोग विषय के उपर विभिन्न प्रतियोगिताएं जैसे  भाषण, पोस्टर  जैसी प्रतिस्पर्धाओं का भी आयोजन भी किया गया I

 

इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से  छात्रों ने विभिन्न कुष्ठ
रोग  सम्बन्धी जानकारियाँ अपनी -2 स्पर्धा के माध्यम से प्रस्तुत की 1 भाषण प्रतियोगिता में सुरजीत कुमार  प्रथम, अर्चना  को द्वितीय अक्षय शर्मा  को तृतीय स्थान  मिला I पोस्टर मेकिंग में उमीषा को प्रथम, स्नेहा को द्वितीय व गौरव को तृतीय स्थान  मिला I

इस अवसर पर इस  अवसर पर  ज़िला जन सूचना एवम शिक्षण अधिकारी सुरेश शर्मा ने कहा की कुष्ठ रोग एक धीमी गति से फैलने बाली संक्रामक बीमारी है, जिसका कीटाणु शरीर में प्रवेश करने के बाद इसके लक्षण आने में लगभग चार से छह: साल का समय लग जाता है ! इसके शुरूआती लक्षणों में मुख्यतः शरीर के किसी भी हिस्से में एक या एक से अधिक सफ़ेद, लाल या तांबे के रंग के
दाग हो सकते हैं

जिनमें सम्वेदनशीलता न हो , कुष्ठ रोग की निशानी हो सकते हैं ! कुष्ठ रोगियों की समय पर  पहचान करना आसान है तथा इसका इलाज भी संभव है , समय पर पहचान करके इससे पूर्णतः निजात पाई जा सकती है  तथा इससे होने वाली अपंगता से भी बचा जा सकता है l

इस  अवसर पर  संस्थान के प्रिंसिपल राजेश शर्मा, सुपरवाइजर मिल्खी राम, कुष्ठ रोग ऑफिसर कृष्ण, कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर  अर्पणा डोगरा , स्वास्थ्य
कार्यकर्ता अंजना उपस्थित रहे I

[covid-data]