रा. व. मा. पा. खरवाड़ में लगी विज्ञान प्रदर्शनी : राजेश गौतम

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :- प्रारंभिक शिक्षा विभाग हमीरपुर व हिमकोस्टे के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खरवाड़ में विज्ञान मॉडल व वेसट से बैसट वस्तुओं की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। आज की प्रदर्शनी में पाठशाला के बच्चों द्वारा ईकचरा प्रबंधन , आपदा से बचाव , ऊर्जा व जल संरक्षण इत्यादि विषयों पर मॉडल बनाकर प्रदर्शित किए गए ।

 

बच्चों द्वारा भाषण व पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता में भी भाग लिया गया । आज की इस विज्ञान प्रदर्शनी में जिला विज्ञान पर्यवेक्षक राजेश गौतम विशेष रूप से उपस्थित रहे व प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्थानीय पंचायत प्रधान भागां देवी , प्रवीण कुमार अध्यक्ष स्कूल प्रबंधन समिति व अभिभावक उपस्थित रहे ।

स्कूल में कार्यरत अध्यापकों कमलेश कुमार, सुरेंद्र धीमान ,सुरेंद्र कुमार सहित अन्य अध्यापकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। स्कूल के प्रधानाचार्य धर्मवीर सिंह व विज्ञान प्रवक्ता मीना कुमारी द्वारा प्रतिभागी बच्चों को इलैक्ट्रोनिक कचरा प्रबंधन ,ऊर्जा व जल संरक्षण इत्यादि विषयों पर विस्तृत जानकारी दी ।

 

विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में प्रथम स्थान पर निखिल मिन्हास ,द्वितीय स्थान पर हैरी व गगन तथा तृतीय स्थान साक्षी गौतम ने प्राप्त किया। सभी विजेता बच्चों को पाठशाला के प्रधानाचार्य , पंचायत प्रधान व प्रबंधन समिति अध्यक्ष द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया ।

[covid-data]