जाइका परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित,  समिति के प्रधान व सचिवों को दिए टिप्स

 मंडी, राजन पुंछी 

जाइका वानिकी परियोजना के अंतर्गत शुक्रवार को वन मंडल जोगिंद्रनगर की उरला , लडभड़ोल व जोगिंद्रनगर वन परिक्षेत्रों की  21  ग्राम वन विकास समितियों की बैठक वन विश्राम गृह चौंतड़ा में आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त वन मंडल अधिकारी बीएस यादव ने की। बैठक में परियोजना के तहत होने वाले  सभी कार्यक्रमों के बारे में ग्राम वन विकास समिति के प्रधान व सचिवों को विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस मौके पर बीएस यादव ने कहा कि जाइका प्रोजेक्ट के तहत सभी समितियों को सामुदायिक भवन निर्माण के लिए 5-5 लाख रुपये मुहैया करवाए गए हैं ताकि लोगों को बैठक व अन्य कार्यों के लिए सुविधा मिल सकें। एक अलावा सभी समितियों में पौधरोपण अभियान भी चलाया जा रहा है, जहां करीब 10 हजार पौधे लगाए जा रहे हैं । उन्होंने समिति के प्रधानों को सामुदायिक भवन का शेष कार्य व पौधरोपण जल्द पूरा करने सहित जो धन प्रोजेक्ट द्वारा उपलब्ध करवाया गया है उसे जल्द खर्च करने के निर्देश भी दिए। इस मौके पर लडभड़ोल के वन परिक्षेत्र अधिकारी केदारनाथ शर्मा, एस एम एस अल्पा राजपूत, जोगिंद्रनगर के वन खंड अधिकारी राजकुमार, लडभड़ोल के वन खंड अधिकारी पवन ठाकुर, जोगिंद्रनगर के एफटीयू समन्यवक सुमित बरवाल, उरला के एफटीयू समन्वयक दिनेश राणा, ग्राम वन विकास समिति बनेहड़ के प्रधान प्यार चंद सकलानी, जनवाण के प्रधान राम सिंह सहित तमाम समितियों के प्रधान, सचिव, वन विभाग व परियोजना के कई अधिकारी व  कर्मचारी मौजूद रहे। 

[covid-data]