पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हमीरपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन

हमीरपुर/विवेकानंद  वशिष्ठ  :-   राज्य पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक बिलासपुर में प्रदेश अध्यक्ष आत्माराम शर्मा  की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें लिए गए आदेश अनुसार मुख्यमंत्री महोदय  सुखविंदर सिंह सुक्खू  को एक ज्ञापन जिलाधीश हमीरपुर महोदय के माध्यम से पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन हमीरपुर के एक प्रतिनिधि मंडल ने जिला अध्यक्ष एस के कौड़ा की अध्यक्षता में सौंपा गया जिसमें पेंशनर्स की मांगों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है ।
         सबसे महत्वपूर्ण मुद्दा यह है की प्रथम जनवरी 2016 से 31 जनवरी 2022 के मध्य जो भी कर्मचारी सेवानिवृत्ति हुए हैं जिन्हें आज तक केवल 20% ही लीव एनकैशमेंट ग्रेच्युटी व क्यूमेंटेशन का लाभ मिला है और यह राशि लाखों में होगी जो एक चिंता का विषय व अन्याय ही नहीं अपितु उसे व्यक्ति की मृत्यु से पहले उसे अपने कमाई हुई धनराशि न मिले तो भी एक अव्यवस्था का मामला है ।
इतना ही नहीं ऐसे कई पेंशनर्स होंगे जिनकी मृत्यु भी हो चुकी होगी और उनके परिवारों का कितना ही ब्याज राशि समाप्त हो जाएगी इसलिए इसे गंभीर मामला मानते हुए सरकार को चाहिए कि इस तरह की अदायगी अतिशीघ्र की जाए ।
         इसके अतिरिक्त मेडिकल बिलों का भुगतान भी कई वर्षों से पेंशनरों को बजट न होने के कारण नहीं हो पा रहा है वह भी जिंदगी के आखिरी पड़ाव में एक चिंता का विषय है और वह आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं ।
         प्रथम जनवरी 2016 से संशोधित वेतनमान का एरियर की अदायगी भी आज तक नहीं हो पाई है जिसका इंतजार कर्मचारी व पेंशनर वे सबरी से इन्तजार कर रहे हैं । इसके साथ ही प्रथम जनवरी 2016 से पहले सेवानिवृत हुए पेंशनरो के मामले अभी भी ए जी कार्यालय शिमला में ही विचारथीन है । महंगाई भत्ते की तीन किस्तै भी देय हैं जबकि 1 जनवरी 2024 से चौथी किस्त भी केंद्र सरकार द्वारा घोषणा होने वाली है जब 16 प्रतिशत डी ए देय हो जाएगा ।
         5 अक्टूबर 2003 को मुख्यमंत्री महोदय  सुखविंदर सिंह सुक्खू ने यह विश्वास दिलाया था कि अतिशीघ्र जेसीसी का गठन करके पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन के साथ बैठक करके उनकी समस्याओं का समाधान किया जाएगा परंतु इस बात पर भी आज दिन तक अंधेरा ही छाया रहा इस पर तो कोई धनराशि भी ख़र्च नहीं होनी थी ।
क्या यही है पेंशनरो के साथ व्यवस्था परिवर्तन इसलिए ही तो पेंशनरों का कहना है कि ऐसा परिवर्तन करके बुजुर्ग पेंशनरों की जिंदगी के आखिरी पड़ाव में उनके वित्तीय देय राशियों को कई वर्षों तक रोक के रखा है । अतः मुख्यमंत्री महोदय से पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन अनुरोध करती है कि अपने किए हुए वायदे अतिशीघ्र पेंशनरो के लिए जेसीसी का गठन करके इसकी बैठक बुलाकर इन बुजुर्ग पेंशनरो की समस्याओं का कुछ ना कुछ समाधान निकाल कर लोकसभा चुनाव से पहले हल करने की कृपा करें।
अन्यथा इसका समाधान समय रहते शीघ्र नहीं किया गया तो आने वाले चुनावों में सरकार को कर्मचारियों एवं पेंशनरों से कोई हानि न उठानी पड़े फिर भी 17 फरवरी को पेश होने वाले बजट में इन मांगों पर कोई समाधान नहीं हुआ तो प्रदेश अध्यक्ष के आदेश अनुसार बुजुर्ग पेंशनरों को जिंदगी के आखिरी पड़ाव में संघर्ष करने के लिए सड़कों पर उतरना पड़ेगा जिसकी जिम्मेदारी सरकार की होगी ।
उपमुख्यमंत्री महोदय की पत्नी प्रोफेसर सिमी अग्निहोत्री के निधन पर पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सभी पेंशनरों को बहुत ही दुख पहुंचा है और यह सभी परमपिता परमात्मा से दुआ करते हैं कि उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को यह असहनीय दुख सहने की शक्ति दे ।
[covid-data]