किसान सभा के धनियारा गांव का प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश से मिला।

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हिमाचल किसान सभा के नेता रंजन शर्मा की अगुवाई में धनियारा गांव ग्राम पंचायत पुत्रियाल का प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश महोदय से मिला। गौरतलब है कि गांव में करीब 80 के करीब घर है और ज्यादातर लोग खेती-बाड़ी का काम करते हैं पिछले 5 सालों से आवारा पशु व जंगली जानवर लगातार फसलों को नुकसान कर रहे हैं।

 

बीते दिनों में भी आवारा पशु किसानों की फसलों को चट कर गए हैं जिससे लोग बहुत परेशान हैं । आवारा पशुओं की समस्या इस कदर विकराल हो चुकी है कि आवारा पशु बहुत ही हिंसक हो गए हैं और आने वाले जाने वाले लोगों के लिए खतरा पैदा हो रहे हैं यहां तक की स्कूल के बच्चों को स्कूल आने-जाने में भी बहुत परेशानी हो रही है अभिभावकों को बच्चों को खुद स्कूल छोड़ने जाना पड़ रहा है।

 

 

गांव के ज्यादातर लोग पशुपालक हैं और आवारा पशुओं द्वारा घास व फसल बर्बाद करने से सबसे बड़ी दिक्कत ज पशुपालकों को हो रही है रखे हैं क्योंकि पशुओं के लिए कोई चारा उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। मौजूदा समय में तूड़ी 1500 रु क्विंटल के हिसाब से मिल रही है जिससे किसानों को पशुपालना भी बहुत महंगा साबित हो रहा है। और यह समस्या हमीरपुर जिला के तकरीबन हर गांव की यही स्थिति है।

 

इसलिए आज किसान सभा रंजन शर्मा नेता की अगुवाई में प्रतिनिधिमंडल जिलाधीश महोदय से मिला है और मांग की है कि पशुपालन विभाग इन आवारा पशुओं को पकड़ कर गौसदनों में भेजने का प्रबंध करें और किसानों की फसलों के लिए कृषि विभाग की तरफ से बाढ़ बंदी की योजनाएं शुरू की जाए।

 

हिमाचल किसान सभा मांग करती है सरकार सस्ती दरों पर पशु चारा व तूड़ी आदि किसानों को उपलब्ध कराए। आवारा पशुओं को पकड़कर गोशालाओं में भेजे व किसानों की फसलों को आवारा पशुओं से बचाने के लिए बाढ़बंदी करवाए। आज के प्रतिनिधिमंडल में रंजन शर्मा , रजिनंदर वाला,बाबी,सीमा,रीता,कौशल्या देवी,जोगिंदर कुमार ,महिंदर सिंह आदि शामिल हुए।

 

[covid-data]