हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर की मासिक बैठक की गई आयोजित : संतोष वन्याल

हमीरपुर/विवेकानंद वशिष्ठ :-   हिम-आंचल पेंशनर्ज़ संघ, हमीरपुर ज़िला इकाई की मासिक बैठक  संतोष वन्याल, ज़िला वरि. उपप्रधान की अध्यक्षता में पेंशनर भवन, हमीरपुर के सभागार में आयोजित की गई । ज़िला महासचिव  शम्भू राम जसवाल द्वारा बैठक एजैण्ड़ा के साथ ज़िला में संघ गतिविधियों की जानकारी दी।
           सर्वप्रथम बैठक में माननीय उपमुख्यमंत्री की धर्मपत्नी  सिम्मी अग्निहोत्री, निवासी गोन्दपुर जयचन्द, हरोली, हमीरपुर खण्ड़ उपप्रधान  रमेश चन्द शर्मा की धर्मपत्नी  संतोष कुमारी, निवासी धनेड़, हमीरपुर तथा अन्य पेंशनर साथियों के असामायिक निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया गया व दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
         चर्चा में भाग लेने वालों में प्रदेशाध्यक्ष  योगराज शर्मा, वरि. उपप्रधान  संतोष वन्याल, हमीरपुर खण्ड़ प्रधान  देवराज पटियाल, नादौन प्रधान  जगदीश चन्द शर्मा कारगू , बिझड़ी खण्ड़ प्रधान  नरेन्द्र वन्याल, सुजानपुर प्रधान  पृथ्वीराज शर्मा, भोरन्ज़ प्रधान  वचित्र सिंह ठाकुर, टौणीदेवी प्रधान  जगदीश चन्द शर्मा, प्रदेश  उपाध्यक्ष  सुभाष चन्द शर्मा, भवन निर्माण कमेटी अध्यक्ष  सालीग्राम ठाकुर, प्रैस सचिव  अनिरुद्ध डोगरा आदि प्रमुख रहे।
            पेंशनरों की लम्बित मांगों पर सरकार की चुप्पी को पेंशनरों ने गम्भीरता से लिया गया व पदाधिकारियों से सरकार से मांगें पूरी करवाने हेतु अगामी रणनीति बनाने हेतु विचार करने पर जोर दिया गया। पेंशनरों में पेंशन संशोधन की देय वकाया राशि, महंगाई भत्ते की किस्तें न मिलने के अलावा पेंशनरों द्वारा अपने इलाज़ पर जेब से खर्च की भरकम राशि के चिकित्सा बिलों का भुगतान न हो पाने पर व्यापक आक्रोश है।
          बैठक में पेंशनरों को आयकर सिस्टम के सम्बंध में भी जानकारी दी गई और स्पष्ट किया कि पुराने सिस्टम में ज्यादा राहत मिलने  की स्थिति में उन्हें  20 फरवरी से पहले-२ ज़िला कोषागार कार्यालय में अपनी आप्शन तथा वचत राशि आदि का ब्योरा जमा करवाना होगा।
          प्रदेशाध्यक्ष  योगराज शर्मा द्वारा उपस्थित सदस्यों को वताया कि दिनांक 5 फरवरी, 2024 को पेंशनर भवन, हमीरपुर में आयोजित प्रदेश कोर-कमेटी की बैठक में पेंशनरों की मांगों पर गहनता से विचार किया गया।  बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अगामी विधानसभा सत्र में सरकार द्वारा वज़ट में पेंशनरों के लिए की जाने वाली घोषणा का इन्तजार कर लिया जाए, अगर सरकार पेंशनरों के देय आर्थिक लाभ जारी नहीं करती तो संघ अगामी रणनीति बनाने के लिए वाध्य होना पड़ेगा, जिसके लिए सरकार स्वयं उत्तरदाई होगी।
          उक्त पदाधिकारियों के अतिरिक्त बैठक में सर्वश्री वलदेव दास शर्मा, जैशी राम विमल, प्रेम चन्द शर्मा, राम चन्द कटोच, जैसी राम पुरी,  रोशन लाल पटियाल, रमेश चन्द्र भनोट, रत्न चन्द चांगरा, सन्तोष कटोच, कर्म चन्द कानगो, प्रेम चन्द शर्मा, जोगिंद्र पुण्ड़ीर, देश राज शर्मा, देव राज शर्मा, कृष्ण दत्त शर्मा, वीर सिंह मस्ताना,
 करतार पटियाल, जगदीश शर्मा सासन, प्रकाश शर्मा, अमरनाथ शर्मा, वलदेव सिंह  ठाकुर, प्रीतम, भूपेन्द्र मोहन दत्ता, भूमिदेव शास्त्री, चत्तर सिंह ठाकुर, सुभाष कानगो, दुर्गा दास, प्रकाश चन्द, करतार चन्द, लवकेश कुमार, जे.पी. शर्मा, गोरख राम, आर.सी.आनन्द, मिल्खी राम शर्मा, अजीत, अजय शर्मा, रंजीत सिंह, अशोक शर्मा सहित अन्य पेंशनर शामिल रहे ।
[covid-data]